ETV Bharat / state

महादेवा महोत्सव: गायक शब्बीर कुमार के रंग में रंगा बाराबंकी

यूपी के बाराबंकी जिले में आयोजित ऐतिहासिक महादेवा महोत्सव में गायक शब्बीर कुमार पहुंचे. शब्बीर कुमार की गायकी से श्रोतागण मंत्र-मुग्ध हो गए. लोक गायिका रुचिका पांडे ने भी अपने सुरों से समां बांधा.

etv bharat
महादेवा महोत्सव
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:33 AM IST

बाराबंकी : जिले के रामनगर स्थित ऐतिहासिक महादेवा महोत्सव में शब्बीर कुमार ने अपने गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम से हुई. वहीं लोक गायिका रुचिका पांडे ने भी अपने सुरों से महादेवा महोत्सव में जान डाल दी.

महादेवा महोत्सव में पहुंचे गायक शब्बीर कुमार.

गायक शब्बीर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ियों को संगीत में रुचि रखना है, तो उसके लिए सच्ची लगन और मेहनत की जरूरत होती है. साथ ही कहा कि कोई चीज नामुमकिन नहीं है. वहीं कहा कि यहां के लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं कि लोगों ने मुझे महादेवा महोत्सव में बुलाया अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया.

पढ़ें: आज से 40 दिन तक गांव-गांव जाएंगे कांग्रेसी, किसानों की समस्याओं से होंगे रूबरू

वहीं लोक गायिका रुचिका पांडे ने कहा कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती है और हर उम्र में सपने सच किए जा सकते हैं. बस सपनों को सच्चे करने के लिए हौसला और जज्बात होना चाहिए. साथ ही कहा कि मुझे भोले बाबा की नगरी में आकर एक अलग अनुभूति की प्राप्त होती है.

बाराबंकी : जिले के रामनगर स्थित ऐतिहासिक महादेवा महोत्सव में शब्बीर कुमार ने अपने गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम से हुई. वहीं लोक गायिका रुचिका पांडे ने भी अपने सुरों से महादेवा महोत्सव में जान डाल दी.

महादेवा महोत्सव में पहुंचे गायक शब्बीर कुमार.

गायक शब्बीर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ियों को संगीत में रुचि रखना है, तो उसके लिए सच्ची लगन और मेहनत की जरूरत होती है. साथ ही कहा कि कोई चीज नामुमकिन नहीं है. वहीं कहा कि यहां के लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं कि लोगों ने मुझे महादेवा महोत्सव में बुलाया अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया.

पढ़ें: आज से 40 दिन तक गांव-गांव जाएंगे कांग्रेसी, किसानों की समस्याओं से होंगे रूबरू

वहीं लोक गायिका रुचिका पांडे ने कहा कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती है और हर उम्र में सपने सच किए जा सकते हैं. बस सपनों को सच्चे करने के लिए हौसला और जज्बात होना चाहिए. साथ ही कहा कि मुझे भोले बाबा की नगरी में आकर एक अलग अनुभूति की प्राप्त होती है.

Intro:बाराबंकी 6 फरवरी रामनगर के ऐतिहासिक महादेवा महोत्सव मैं शब्बीर कुमार ने अपने गायकी से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया महोत्सव के गाने की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम से शुरू शुरू हुई जैसे महोत्सव में समा बांध दिया जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए वही शब्बीर कुमार ने भी अपनी फिल्मी गानों से महोत्सव में जान डाल दी फिल्मी दुनिया के कई गाने महोत्सव में गाए गए I
बाइट के दौरान शब्बीर कुमार ने कहा युवा पीढ़ियों को संगीत में रुचि रखना है तो सच्ची लगन और मेहनत की जरूरत होती है और कोई चीज नामुमकिन नहीं है यहां के लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं लोगों ने मुझे महादेवा महोत्सव में बुलाया अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया I


Body:वही लोक गायिका रुचिका पांडे ने भी अपनी सुरों से महादेवा महोत्सव में जान डाल दी उनका कहना है कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती है और हर उम्र में सपने सच्चे किया जा सकते हैं हौसला और जज्बात होना चाहिए सपनों को सच्चे करने के लिए
हमें भोले बाबा की नगरी में आकर मुझे एक अलग अनुभूति प्राप्त होती है यहां को लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है I
बहुत खुशी महसूस होती है
महादेवा की धरती से लगाओ और हम हर बार यहां पर अपना प्रोग्राम करना चाहती हूं I


Conclusion:फिल्मी दुनिया के गायक शब्बीर कुमार का कहना है संगीत की दुनिया में रुचि रखने वाले के रास्ते हमेशा खुले हैं बस सच्ची लगन और मेहनत होनी चाहिए I
रुचिका पांडे जी का भी कहना है सपनों की कोई उम्र नहीं होती है और किसी भी उम्र में सपने पूरे किए जा सकते बस सच्ची लगन होनी चाहिए I

विजुअल
बाइट रुचिका पांडे की
बाइट फिल्मी गायक शब्बीर कुमार की
रिपोर्टर आर एन साहनी स्ट्रिंगर रामनगर विधानसभा बाराबंकी 9919688836
जिला संवाददाता आलोक शुक्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.