बाराबंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से भाजपा और आईएसआई के बीच संबंधों को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया सहमत नहीं है. पीएल पुनिया का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने जिस आधार पर इतना बड़ा बयान दिया है, इसके सूत्र और साक्ष्य वही बताएंगे. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से मैं सहमत नहीं हूं.
विवादित बयानों के लिए मशहूर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भाजपा जासूसी का काम कर रही है. साथ ही कहा कि बीजेपी और बजरंग दल आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह बोले- ISI के लिए मुसलमान कम, गैर-मुसलमान ज्यादा कर रहे जासूसी
वहीं दिग्विजय सिंह के इस विवादित बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने असहमति जताई है. पीएल पुनिया ने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने यह बयान जिस आधार पर दिया है, उसके सूत्र उनको ही पता होंगे. मैं उनके इस बयान से अपने को अलग करता हूं.