बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रानी कटरा में 55 वर्षीय श्यामलाल ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
ग्रामीणों ने बताया कि श्यामलाल ने दो लाख 53 हजार रुपए की केसीसी ग्रामीण बैंक रानी कटरा से बनवाई थी. उसका घर भी उसका पक्का नहीं होने के साथ ही परिवारिक तनाव भी था. इसके कारण आए दिन परिवार में झगड़ा हुआ करता था. श्यामलाल शराब के शराब पीने को लेकर बुधवार शाम को परिजनों से कुछ कहासुनी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: टर्की से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव
इसके बाद श्यामलाल ने आम के बाग में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जब दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.