बाराबंकी: चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश लगातार जारी है. शुक्रवार को लोगों ने एसपी ऑफिस के समीप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लल्ला जी पार्क में चीन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान अपने-अपने घरों से चाइनीज सामान लेकर आए लोगों ने उन्हें तोड़कर चीन के बने सामानों के बहिष्कार और आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रण लिया.
चीन द्वारा की गई हरकत से पूरे देश मे आक्रोश है. हर तरफ उसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. बाराबंकी में भी लगातार लोग प्रदर्शन करते हुए न केवल चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं बल्कि भारत सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मानव सेवा संस्थान और आंखे इंडिया के बैनर तले नगर के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवध शरण वर्मा उर्फ लल्ला जी पार्क में इकट्ठा हुए.
उन्होंने चीन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान कई लोगों ने भारत सरकार से मांग की कि चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दी जाए. इस दौरान अपने-अपने घरों से लाए गए चाइनीज सामानों को तोड़कर लोगों ने चीनी सामानों के बहिष्कार और भारत को हर हाल में आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया. धर्मेंद्र पटेल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदीप सारंग, अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, अधिवक्ता राम गोपाल शुक्ल, वीरेंद्र पटेल, आरपी गौतम, अब्दुल खालिक, हरिप्रसाद वर्मा और हरिनंदन गौतम समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.