ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक की पहल से चैनपुरा गांव वासियों की बदल गई जिंदगी - चैनपुरा गांव

बाराबंकी जिले के रामनगर के चैनपुरा गांव में विकास की एक नई पहल पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने शुरू की थी. आज इस गांव की महिलाएं और गरीब लोग शराब के धंधे को छोड़कर मधुमक्खी पालन और अन्य व्यवसाय कर एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी.
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 10:09 AM IST

बाराबंकी : जिले के चैनपुरा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जाता था. इस गांव में 92 परिवार रहता है. लगभग सभी घरों में कच्ची शराब बनाई और बेची जाती थी. जिसमें गरीब महिलाएं और बच्चे भी इस धंधे में लिप्त हो चुके थे. पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह गांव जब उनकी जानकारी में आया तब उन्होंने इस गांव का उत्थान करने के लिए मन में प्राण बना लिया.

गांव के विकास के बारे में काफी सोचने के बाद में उन्होंने इस गांव से शराब का अवैध धंधा बंद कराकर समूह का गठन किया. एनजीओ के माध्यम से चैनपुरा गांव में मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दिलाना शुरू कर दिया. इसके अलावा दीपावली में इस गांव के लगभग साढे़ चार लाख दीए बेचे गए. चेन पुरवा गांव के दीए अयोध्या राम मंदिर के दीप उत्सव में भी शामिल हुए.

चैनपुरा गांव वासियों की बदल गई जिंदगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि एनजीओ की सहायता से इस गांव में विकास के लिए सिलाई सेंटर भी खोले जाएंगे. जिससे महिलाएं सिलाई में भी निपुण बन सकती हैं. धीरे-धीरे इन सब प्रयासों का फल दिखने भी लगी है. आज कई एनजीओ आगे हाथ बढ़ाकर इस गांव के विकास के लिए चैनपुरा गांव पहुंच रहे हैं.

गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछली जिंदगी से यह जिंदगी खुशहाल है. वो पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद कर रही हैं. उनके पास इसके आगे कोई शब्द नहीं है. उन्होंने एक नई राह दिखाई और आज वो इज्जत व सम्मान से जी रही हैं. वो लोग अपने पैरों पर खड़े होकर स्वालंबन बन गए हैं. उन्हें आज बोलने और बात करने का सलीका आ गया. उनका कहना था कि ऐसे अधिकारी उन गरीबों के बारे में बहुत कम ही सोचते हैं.

गरीबों को बांटा गया कंबल.
गरीबों को बांटा गया कंबल.
वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने एनजीओ के माध्यम से गरीब परिवारों को कंबल व राशन का भी वितरण कराया. जिसमें गरीब घर के लगभग सभी परिवार को पैकेज दिए गए. इस पैकेज को पाकर गरीबों में काफी उत्साह नजर आया.

बाराबंकी : जिले के चैनपुरा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जाता था. इस गांव में 92 परिवार रहता है. लगभग सभी घरों में कच्ची शराब बनाई और बेची जाती थी. जिसमें गरीब महिलाएं और बच्चे भी इस धंधे में लिप्त हो चुके थे. पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह गांव जब उनकी जानकारी में आया तब उन्होंने इस गांव का उत्थान करने के लिए मन में प्राण बना लिया.

गांव के विकास के बारे में काफी सोचने के बाद में उन्होंने इस गांव से शराब का अवैध धंधा बंद कराकर समूह का गठन किया. एनजीओ के माध्यम से चैनपुरा गांव में मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दिलाना शुरू कर दिया. इसके अलावा दीपावली में इस गांव के लगभग साढे़ चार लाख दीए बेचे गए. चेन पुरवा गांव के दीए अयोध्या राम मंदिर के दीप उत्सव में भी शामिल हुए.

चैनपुरा गांव वासियों की बदल गई जिंदगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि एनजीओ की सहायता से इस गांव में विकास के लिए सिलाई सेंटर भी खोले जाएंगे. जिससे महिलाएं सिलाई में भी निपुण बन सकती हैं. धीरे-धीरे इन सब प्रयासों का फल दिखने भी लगी है. आज कई एनजीओ आगे हाथ बढ़ाकर इस गांव के विकास के लिए चैनपुरा गांव पहुंच रहे हैं.

गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछली जिंदगी से यह जिंदगी खुशहाल है. वो पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद कर रही हैं. उनके पास इसके आगे कोई शब्द नहीं है. उन्होंने एक नई राह दिखाई और आज वो इज्जत व सम्मान से जी रही हैं. वो लोग अपने पैरों पर खड़े होकर स्वालंबन बन गए हैं. उन्हें आज बोलने और बात करने का सलीका आ गया. उनका कहना था कि ऐसे अधिकारी उन गरीबों के बारे में बहुत कम ही सोचते हैं.

गरीबों को बांटा गया कंबल.
गरीबों को बांटा गया कंबल.
वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने एनजीओ के माध्यम से गरीब परिवारों को कंबल व राशन का भी वितरण कराया. जिसमें गरीब घर के लगभग सभी परिवार को पैकेज दिए गए. इस पैकेज को पाकर गरीबों में काफी उत्साह नजर आया.
Last Updated : Nov 23, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.