बाराबंकी: जिले में इस बार जैन समाज ने नए अंदाज में भगवान महावीर जयंती मनाई. हर वर्ष इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस वर्ष यात्रा नहीं निकाली गई. इस बार जैन समाज ने गरीबों को खाने के पैकेट, मास्क और पानी की बोतलें बांटकर भगवान महावीर स्वामी जयंती मनाई.
समाज के लोगों ने घरों में रहकर ही भगवान महावीर स्वामी के संदेशों का अनुसरण किया और देश को इस संकट से उबारने की कामना की. नगर के सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में खाने के 4000 पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की. साथ ही लोगों को मास्क भी बांटे. इस तरह लोगों ने महावीर स्वामी के संदेश 'जियो और जीने दो' का अनुसरण करते हुए सबके लिए मंगल कामना की.