बाराबंकी: देश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी के मद्देनजर जिले के तहसील फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 165 लीटर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट को टोरेंट कंपनी ने लगाया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा वर्डियन व जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने फीता काटकर किया.
इस खास मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग काफी हद तक बढ़ गई थी. उस समय किसी भी सरकारी चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट नहीं था, इस कारण काफी दिक्कतें सामने आईं थीं. कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार ने जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की. इस प्लांट से 1 मिनट में 165 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों से भी बचने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले 6 नए मरीज, अस्पतालों में सिर्फ 50 मरीज