126 यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बिहार जा रही ओवरसाइज बस सीज, 95 बार हो चुका है चालान - oversize bus in barabanki
बीती 28 जुलाई को पंजाब-हरियाणा से चलकर बिहार जा रही बस का बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे के बाद बीते मंगलवार को जौनपुर में भी भीषण सड़क हादसा हो गया. इन हादसों की गूंज सीएम तक पहुंची थी. इसके बाद भी बस संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर मानक की धज्जियां उड़ाती ओवरलोड बसें हाइवे पर फर्राटा भरती नजर आ जाएंगी. ऐसा ही मामला बाराबंकी में एक बार फिर देखने को मिला जहां, हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही बस में मानक के विपरीत मुसाफिर भरे हुए थे. न तो इसका फिटनेस था और न ही टैक्स जमा था. लापरवाही की हद तो ये कि इस बस का अब तक 95 बार चालान भी हो चुका है.
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में हुए बस हादसे के बाद भी बस संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों को धता बताकर मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर मानक की धज्जियां उड़ाती ओवरलोड बस मंगलवार को एक बार फिर हाइवे पर फर्राटा भर्ती पाई गई. हैरानी की बात ये है कि हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही इस बस पर रास्ते में किसी की नजर नहीं पड़ी. बाराबंकी पहुंची तो चेकिंग के लिए मुस्तैद प्रवर्तन टीम ने इसे रोक लिया. बस के रिकॉर्ड चेक किए गए तो अधिकारी दंग रह गए. न तो इसका फिटनेस था और न ही टैक्स जमा था. यही नहीं इस ओवरसाइज बस में 126 मुसाफिर सवार थे. लापरवाही की हद तो ये कि इस बस का अब तक 95 बार चालान भी हो चुका है, जिसमें कुछ का भुगतान हुआ है कुछ बाकी हैं. फिलहाल प्रवर्तन टीम ने इस बस को सीज कर दिया है.
बाराबंकी हादसा
बताते चलें कि बीती 28 जुलाई को पंजाब-हरियाणा से चलकर बिहार जा रही एक डबलडेकर बस का बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर कल्याणी पुल के पास बस के ओवरलोड होने से एक्सेल टूट गया था. इस बस में करीब 150 लोग सवार थे. एक्सेल टूट जाने के बाद इसकी मरम्मत के लिए बस को चालक परिचालक ने रोका था. उसके बाद मुसाफिरों को उतार कर बस के कर्मचारी इसकी मरम्मत के प्रयास में लग गए थे. रात होने के चलते तमाम मुसाफिर बस के आगे आराम करने लगे तो तमाम मुसाफिर बस के इर्दगिर्द भी खड़े हो गए. इसी दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसमे 18 मुसाफिरों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
जौनपुर हादसा
बीते मंगलवार को जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके में सुबह बारातियों से भरी कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक बताई गई थी. इस सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया था.
विभाग चला रहा अभियान
इस घटना की गूंज राजधानी से लेकर पीएम तक पहुंची थी. उसके बाद परिवहन विभाग ने ऐसी बसों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने सभी प्रवर्तन टीमों को सक्रिय करते हुए सात अगस्त तक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत जिले में मोहम्मदपुर चौकी से लगाकर अहमदपुर टोल प्लाजा तक परिवहन विभाग चेकिंग कर रहा है.
मानक की धज्जियां उड़ाती मिली बस
मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम और एआरएम रोडवेज आरएस वर्मा की संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास बाला जी ट्रेवल्स की एक डबलडेकर बस को चेक किया तो वे हैरान रह गए. बस में मानक के विपरीत मुसाफिर भरे हुए थे. बस हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही थी. ये बस करीब डेढ़ साल से बिना फिटनेस के फर्राटा भर रही थी. ये बस ओवर साइज थी. मानक से ज्यादा ऊंची और मानक से ज्यादा लंबी-चौड़ी. इस बस का टैक्स भी बाकी है. यही नहीं इस बस का 95 बार चालान हो चुका है. जिसमें कुछ का जुर्माना जमा किया गया है बाकी तमाम बकाया है. पकड़ी गई बस संख्या UP17 AT 5340 जो बागपत जिले से पंजीकृत है. बस बागपत जिले के गुराना रोड बरौत निवासी भरत उपाध्याय के नाम से रजिस्टर्ड है.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 19 की मौत, मोदी-योगी ने जताया दुख
बस की गई सीज
बस के यात्रियों को उतारकर प्रवर्तन टीम ने परिवहन निगम की बसों से उन्हें उनके गंतव्य को भिजवाने की व्यवस्था की और इस बस को सीज करते हुए पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया.