ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिजली विवाद में अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या - केसरी गांव में अधेड़ की हत्या

यूपी के बाराबंकी में दो पक्षों में बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

आरएस गौतम , एडिशनल एसपी
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:36 PM IST

बाराबंकी : जिले के केसरीपुर गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां विद्युत तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की दबंगों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन गांव में नजर बनाए हुए है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते मृतक का बेटा और एएसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित केसरीपुर गांव का मामला है.
  • गांव निवासी भग्गन सिंह का पड़ोसियों से बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद हो गया.
  • जहां भग्गन की पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

दरअसल भग्गन के घर के सामने बिजली का पोल लगा है, जिससे उसके और आस-पास के कई घरों के कनेक्शन हैं. भग्गन के पड़ोसी गुलाब के घर के पास भी एक पोल है. जहां गुलाब के घर के सामने लगे बिजली के पोल से भग्गन के पोल को बिजली का तार जाता है.

पढ़ें: पेड़ से लटके मिले युवक और युवती के शव

मृतक के पुत्र दीपू का ये है आरोप

आए दिन गुलाब और उनके परिवार के लोग उनका तार हटा देते हैं और खुद कटिया लगा लेते हैं. विरोध करने पर वे लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं. शुक्रवार को जब भग्गन के पुत्र दीपू ने तार हटाने का विरोध किया तो आरोपी राम बहार, शिवनाथ और गुलाब गाली देने लगे, वहीं गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने दीपू और उसके भाई को पीटने लगे. इसमें भग्गन, उसका बेटा चंद्रशेखर, दीपू और चंद्रशेखर की पत्नी चोटिल हो गई.

पुलिस की लापरवाही आई सामने
सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करा कर चौकी चलने को कहा. घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आ गई. पुलिस टीम की लापरवाही ये रही कि दोनों पक्षों को साथ ले जाने की बजाय उन्हें चौकी आने को कहकर टीम चली गई. जैसे ही घायल भग्गन और उसके घर वाले एम्बुलेंस में बैठने को हुए कि राम बहार और उसके साथ के लोगों ने फिर से हमला बोल दिया, जिससे भग्गन की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बाराबंकी : जिले के केसरीपुर गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां विद्युत तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की दबंगों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन गांव में नजर बनाए हुए है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते मृतक का बेटा और एएसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित केसरीपुर गांव का मामला है.
  • गांव निवासी भग्गन सिंह का पड़ोसियों से बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद हो गया.
  • जहां भग्गन की पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

दरअसल भग्गन के घर के सामने बिजली का पोल लगा है, जिससे उसके और आस-पास के कई घरों के कनेक्शन हैं. भग्गन के पड़ोसी गुलाब के घर के पास भी एक पोल है. जहां गुलाब के घर के सामने लगे बिजली के पोल से भग्गन के पोल को बिजली का तार जाता है.

पढ़ें: पेड़ से लटके मिले युवक और युवती के शव

मृतक के पुत्र दीपू का ये है आरोप

आए दिन गुलाब और उनके परिवार के लोग उनका तार हटा देते हैं और खुद कटिया लगा लेते हैं. विरोध करने पर वे लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं. शुक्रवार को जब भग्गन के पुत्र दीपू ने तार हटाने का विरोध किया तो आरोपी राम बहार, शिवनाथ और गुलाब गाली देने लगे, वहीं गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने दीपू और उसके भाई को पीटने लगे. इसमें भग्गन, उसका बेटा चंद्रशेखर, दीपू और चंद्रशेखर की पत्नी चोटिल हो गई.

पुलिस की लापरवाही आई सामने
सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करा कर चौकी चलने को कहा. घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आ गई. पुलिस टीम की लापरवाही ये रही कि दोनों पक्षों को साथ ले जाने की बजाय उन्हें चौकी आने को कहकर टीम चली गई. जैसे ही घायल भग्गन और उसके घर वाले एम्बुलेंस में बैठने को हुए कि राम बहार और उसके साथ के लोगों ने फिर से हमला बोल दिया, जिससे भग्गन की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:बाराबंकी ,24 अगस्त । विद्युत तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई । हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया ।मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस प्रशासन गांव पर नजर बनाए हुए है ।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।


Body:वीओ - बताते चलें कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के केसरीपुर गांव के रहने वाले भग्गन की उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी । दरअसल भग्गन के घर के सामने बिजली का पोल लगा है जिससे उसके और आस पास के कई घरों के कनेक्शन हैं । भग्गन के पड़ोसी गुलाब के घर के पास भी एक पोल है । गुलाब के घर के सामने लगे बिजली के पोल से भग्गन के पोल को तार जाता है । भग्गन के पुत्र चंद्रशेखर का आरोप है कि आये दिन गुलाब और उनके परिवार के लोग उनका तार हटा देते हैं और खुद कटिया लगा लेते हैं । विरोध करने पर वे लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं । कल यानी शुक्रवार को जब भग्गन के पुत्र दीपू ने तार हटाने का विरोध किया तो राम बहार, शिवनाथ और गुलाब गाली देने लगे । गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने दीपू और उसके भाई को पीटने लगे । जिसमे भग्गन, उसके बेटे चंद्रशेखर, दीपू और चंद्रशेखर की पत्नी चोटिल हो गई । सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करा कर चौकी चलने को कहा । घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आ गई । पुलिस टीम की लापरवाही ये रही कि दोनों पक्षों को साथ ले जाने की बजाय उन्हें चौकी आने को कहकर टीम चली गई । जैसे ही घायल भग्गन और उसके घर वाले एम्बुलेंस में बैठने को हुए की राम बहार और उसके साथ के लोगों ने फिर से हमला बोल दिया जिससे भग्गन की मौके पर ही मौत हो गई । मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया । फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
बाईट - दीपू , मृतक भग्गन का पुत्र
बाईट- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.