बाराबंकी: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो गए, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. मौके से एक कार, तमंचा और पशु वध करने के औजार बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह सफदरगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने सफदरगंज थाना क्षेत्र के मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के पार बांसा रोड पर जंगल में पुलिस टीम को एक कार आती दिखी. पुलिस टीम ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो कार सवार लोगों ने गाड़ी से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक सिपाही अरुण कुमार घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया.
पशु तस्करी और गोकशी में लिप्त है बदमाश
घायल बदमाश सतरिख थाना क्षेत्र का खतरनाक अपराधी सोनू है, जिसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि ये बहुत ही शातिर अपराधी है. इस इलाके में ये लगातार पशु तस्करी और गोकशी के धंधे में लिप्त चल रहा था. पुलिस ने मौके से कार, अवैध तमंचा और पशु वध करने में काम आने वाले तमाम औजार बरामद किए हैं.