ETV Bharat / state

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मुंडा गोपाल आश्रम में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने आश्रम के महंत पर और उसकी शिष्या पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुंडा गोपाल आश्रम में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मुंडा गोपाल आश्रम स्थित है. जहां सीतापुर जनपद निवासी वृद्ध महिला रामावती 22 जुलाई को आश्रम आई थी. रामवती की आश्रम में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत होने के बाद महिला का आश्रम के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत

क्या है पूरा मामला-

  • सीतापुर जनपद के कंचनपुर मदरिया गांव की निवासी रामावती 22 जुलाई को आश्रम आई थी.
  • आश्रम में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
  • ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने महिला की हत्या करने के बाद लाश जलाने का लगाया है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की हत्या महंत की शिष्या निर्मलानंद ने किया है.
  • महंत की शिष्या महिला की जमीन अपने नाम लिखवाना चाहती थी.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि महिला जमीन लिखने से मना कर दिया जिसके कारण महिला की हत्या कि गई है.
  • साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

महिला के 4 पुत्र हैं . यहां पहुंचे पुत्र रामकुमार ने अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने की बात कही है. वृद्धा रामावती करीब 30 सालों से घर छोड़कर सन्यासी हो गई थी. वह अक्सर मुंडा गोपाल आश्रम आकर रुकती थी.
-बड्डूपुर एसओ सुमित श्रीवास्तव

बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मुंडा गोपाल आश्रम स्थित है. जहां सीतापुर जनपद निवासी वृद्ध महिला रामावती 22 जुलाई को आश्रम आई थी. रामवती की आश्रम में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत होने के बाद महिला का आश्रम के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत

क्या है पूरा मामला-

  • सीतापुर जनपद के कंचनपुर मदरिया गांव की निवासी रामावती 22 जुलाई को आश्रम आई थी.
  • आश्रम में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
  • ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने महिला की हत्या करने के बाद लाश जलाने का लगाया है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की हत्या महंत की शिष्या निर्मलानंद ने किया है.
  • महंत की शिष्या महिला की जमीन अपने नाम लिखवाना चाहती थी.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि महिला जमीन लिखने से मना कर दिया जिसके कारण महिला की हत्या कि गई है.
  • साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

महिला के 4 पुत्र हैं . यहां पहुंचे पुत्र रामकुमार ने अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने की बात कही है. वृद्धा रामावती करीब 30 सालों से घर छोड़कर सन्यासी हो गई थी. वह अक्सर मुंडा गोपाल आश्रम आकर रुकती थी.
-बड्डूपुर एसओ सुमित श्रीवास्तव

Intro:बाराबंकी:- फतेहपुर बाराबंकी क्षेत्र के मुंडा गोपाल आश्रम में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के शव को आनन-फानन में आश्रम के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।यह बात जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने महिला की हत्या करने के बाद लाश जलाने का आरोप महंत व उसकी शिष्या पर लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Body:बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शैली कीरतपुर में प्राचीन मुंडा गोपाल आश्रम स्थित है। ग्राम बेनी माधव पुर मजरे कंचनपुर मदरिया सीतापुर जनपद निवासी रामावती उम्र 70 वर्ष पत्नी बाबूराम 22 जुलाई को आश्रम आई थी। संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद महिला का आश्रम के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो आश्रम में जमावड़ा लग गया ग्रामीणों का आरोप है कि आश्रम पर रुकने वाली महंत की शिष्या निर्मलानंद मृतक महिला की जमीन अपने नाम लिखवाना चाहती थी ।जिसको महिला ने मना कर दिया था ।इसी कारण महिला की जमीन के लालच में हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक आश्रम पर किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया यदि किसी की मृत्यु हुई है तो उसकी समाधि बनाई गई है आरोप है कि महिला का शव जलाने के बाद महंत सत्यानंद महाराज अपनी शिष्या निर्मलानंद के साथ भागने की फिराक में थे। लेकिन तब तक ग्रामीण आश्रम पहुंच गए और दोनों को जाने से रोक दिया। इससे संदेह और गहरा हो गया ।इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी से पूछताछ की महंत के मुताबिक 21 जुलाई को मुंडा गोपाल हाल्ट रेलवे स्टेशन पर उतरते समय गिरकर रामावती पूरी तरह घायल हो गई थी उनके पुत्रों को सूचना दी गई इससे इलाज के लिए पहले महमूदाबाद की अटरिया के निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां 23 जुलाई को उसकी मौत हो गई परिजनों के कहने पर आश्रम परिसर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दौरान मृतिका के पुत्र रामकुमार ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उसकी मां अक्सर आया जाया करती थी। ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसलने से वह घायल हो गई थी जिस को उपचार के लिए अटरिया हिंद हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी आश्रम के महंत से आग्रह करने के बाद मां का अंतिम संस्कार आश्रम के बाहर कर दिया था मेरी मां की किसी ने हत्या नहीं की है ।


Conclusion:बड्डूपुर एसओ सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि मित्र के 4 पुत्र हैं यहां पहुंचे पुत्र रामकुमार ने अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने की बात कही है। वृद्धा रामावती करीब 30 सालों से घर छोड़कर सन्यासी हो गई थी वह अक्सर मुंडा गोपाल आश्रम आकर रुकती थी।
जांच करती पुलिस का विजुअल।




महमूदाबाद चेयरमैन अमरीश गुप्ता की बाइट।


गणेश शंकर मिश्रा ईटीवी भारत विधानसभा कुर्सी की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.