बाराबंकी: जिले में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के सनावा गांव के पास घाघरा की तलहटी में ड्रेजिंग कार्य के द्वारा निकाले गए बालू का टेंडर हुआ था. उसी बालू का उठान इस समय ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसे लेकर शिकायत की था कि यहां बालू की अवैध लोडिंग होती है. जिस जगह का ठेका हुआ है, ठेकेदार वहां से बालू न उठाकर आसपास के ग्रामीणों की जमीनों पर गलत तरीके से खुदाई कर रहे हैं.
घाघरा नदी में ड्रेजिंग के फलस्वरूप जो बालू इकट्ठा होती है, उस बालू के उठान के लिए जिलाधिकारी बाराबंकी ने निविदा आमंत्रित की थी. निविदा को कुछ लोगों ने प्राप्त किया. डंप की आड़ में कुछ लोग निजी जमीनों पर पुकलैंड के माध्यम रात दिन ओवरलोड ट्रकों के माध्यम से उसको बेचने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने इस मामले बाराबंकी की डीएम को पत्र लिखा है.
शिकायतकर्ता कंचन तिवारी रामनगर ने बताया कि यहां बालू की अवैध लोडिंग होती है. डंप बालू उठाने के लिए जहां पर इनको खनन का ठेका दिया गया है, वहां से न उठा करके दूसरी जगह से अवैध तरीके से बालू खनन करके मनमानी कर रहे हैं. यह सब लोग दबंगई पर भी उतारू हैं.
इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब मौके पर जाकर मुआयना किया तो ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि कल्लू सिंह ने बताया कि यहां 50, 400 घन मीटर का ठेका हुआ था. ड्रेजिंग कार्य के द्वारा इकट्ठा बालू यहां पर उठाई जाती है. यहां कोई विवाद नहीं है, यहां पर पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से कार्य चल रहा है. अवैध खनन की शिकायत पूर्णतया गलत है.
वहीं ठेकेदार राधेश्याम यादव ने भी बताया कि यहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है. हम लोगों को डंपिंग बालू उठाने का ठेका मिला है उसी के तहत बालू उठा रहे हैं. यहां कोई विवाद नहीं है. सरकार ने जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है उसी के तहत ड्राइवरों को सामान्य दूरी बनाने के लिए कहा गया है.
इसे लेकर जब विधायक सतीश शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद मेरे द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. यहां मात्र 5100 घन मीटर मीटर की लाट उन्हें प्राप्त हुई हैं. आज वहां पर 300 ट्रक खड़ी हैं, जिनसे ओवरलोडिंग के द्वारा बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. मेरे द्वारा जिला अधिकारी को अवगत करा दिया गया है और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी.