ETV Bharat / state

किशोर के निजी अंग में भर दी प्रेशर एयर, नाबालिग मजदूर से हुआ था मामूली विवाद

बाराबंकी में एक कारखाने में काम कर रहे दो नाबालिग किशोर मजदूरों में कुछ विवाद हो गया. फिर एक किशोर ने दूसरे किशोर के निजी अंग में प्रेशर एयर भर दी. जिससे उसकी हालत खराब हो गई. हालत गम्भीर देख पीड़ित किशोर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:53 PM IST

गुप्तांग में भर दी प्रेशर एयर.
गुप्तांग में भर दी प्रेशर एयर.

बाराबंकीः जिले में एक कारखाने में काम कर रहे दो किशोर मजदूरों में कुछ विवाद हो गया. फिर एक किशोर ने दूसरे किशोर के निजी अंग में प्रेशर एयर भर दी. जिससे उसकी हालत खराब हो गई और वह अचेत हो गया. हालत गम्भीर देख पीड़ित किशोर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी पर पीड़ित किशोर के पिता ने थाने में तहरीर दी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है.

क्या है मामला

कुर्सी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मिनरल वाटर बोतल तैयार करने वाली रॉयल किंग फैक्ट्री में शुक्रवार को दो नाबालिग किशोर काम कर रहे थे. आरोप है कि इसी बीच उसके साथ काम कर रहे एक दूसरे किशोर मजदूर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दूसरे किशोर ने एक किशोर के निजी अंग में प्रेशर एयर भर दिया. जिसके चलते पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में दूसरे मजदूरों ने उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: मासूम बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, FIR दर्ज

पीड़ित के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले की जानकारी पर पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी किशोर के खिलाफ तहरीर दी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने आरोपी के खिलाफ जान जोखिम में डालने की धारा 308 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया है.

बालश्रम रोकने की खुली पोल

इस घटना ने जिले में बालश्रम रोकने की प्रशासनिक कोशिशों की सच्चाई की पोल खोलकर रख दी. कानूनन किसी भी कारखाने में बालश्रम पर रोक है. बावजूद इसके इस फैक्ट्री में किशोर काम कर रहे थे. थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों और एसडीएम को दे दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है.

बाराबंकीः जिले में एक कारखाने में काम कर रहे दो किशोर मजदूरों में कुछ विवाद हो गया. फिर एक किशोर ने दूसरे किशोर के निजी अंग में प्रेशर एयर भर दी. जिससे उसकी हालत खराब हो गई और वह अचेत हो गया. हालत गम्भीर देख पीड़ित किशोर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी पर पीड़ित किशोर के पिता ने थाने में तहरीर दी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है.

क्या है मामला

कुर्सी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मिनरल वाटर बोतल तैयार करने वाली रॉयल किंग फैक्ट्री में शुक्रवार को दो नाबालिग किशोर काम कर रहे थे. आरोप है कि इसी बीच उसके साथ काम कर रहे एक दूसरे किशोर मजदूर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दूसरे किशोर ने एक किशोर के निजी अंग में प्रेशर एयर भर दिया. जिसके चलते पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में दूसरे मजदूरों ने उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: मासूम बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, FIR दर्ज

पीड़ित के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले की जानकारी पर पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी किशोर के खिलाफ तहरीर दी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने आरोपी के खिलाफ जान जोखिम में डालने की धारा 308 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया है.

बालश्रम रोकने की खुली पोल

इस घटना ने जिले में बालश्रम रोकने की प्रशासनिक कोशिशों की सच्चाई की पोल खोलकर रख दी. कानूनन किसी भी कारखाने में बालश्रम पर रोक है. बावजूद इसके इस फैक्ट्री में किशोर काम कर रहे थे. थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों और एसडीएम को दे दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.