ETV Bharat / state

बाराबंकी में छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या - barabanki today news

जनपद बाराबंकी में मंगलवार को एक किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर काशीराम कालोनी की छत से छलांग लगा दी. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय लोगों से पूछताछ करती पुलिस
स्थानीय लोगों से पूछताछ करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:07 PM IST

बाराबंकी : जनपद बाराबंकी में मंगलवार को एक किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर काशीराम कालोनी की छत से छलांग लगा दी. इसे लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. कालोनी के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नगर कोतवाली के बेगमगंज में स्थित खैरातखाना के रहने वाले लल्लन कश्यप की 16 वर्षीय बेटी मंगलवार की सुबह अपने घर से अचानक उस वक्त लापता हो गई, जब लल्लन अपने बेटे के साथ दुकान से राशन लेने गए था. इस दौरान उनकी पत्नी घर में नहा रही थीं. लल्लन जब घर वापस आए तो उनकी बेटी गायब थी. लिहाजा परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. दोपहर के समय किसी लड़की के जिला अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली, तो परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी की मौत की खबर मिली.

काशीराम कालोनी के लोगों ने कराया था भर्ती
दोपहर के समय अभय नगर स्थित काशीराम कालोनी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कुछ लोगों ने ब्लॉक नम्बर 4 और 5 के बीच जमीन पर पड़ी एक लड़की को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा. उसके बाद लड़की बेहोश हो गई. कालोनी के कुछ लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल किया. लेकिन देर लगने के चलते गाड़ी से लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.

पिता ने छेड़खानी का लगाया आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि मोनू नाम का लड़का अपनी बहन के घर आता जाता था. जो उसके घर के पास रहती है. मोनू के साथ उसके साथी राकेश और सोनू भी आते थे. आरोप है कि लड़के बदतमीजी करते थे और उनकी बेटी से छेड़छाड़ भी करते थे. विरोध करने पर ये लोग उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे.

सरेराह की छेड़छाड़

लल्लन ने मोनू के परिजन से इसकी शिकायत भी की थी. जिस पर परिजन ने मोनू को फटकार लगाई थी. सोमवार शाम को पीड़ित लड़की अपनी मां और भाई के साथ बड़ी लाइन स्थित अपने मामा के घर जा रही थी, तभी रास्ते में इन लड़कों ने उसके साथ बदतमीजी की. यही नहीं मामा के घर में घुसकर भी उन लोगों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं घरवालों के विरोध करने पर धमकी दते हुए फरार हो गए थे.

बाराबंकी : जनपद बाराबंकी में मंगलवार को एक किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर काशीराम कालोनी की छत से छलांग लगा दी. इसे लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. कालोनी के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नगर कोतवाली के बेगमगंज में स्थित खैरातखाना के रहने वाले लल्लन कश्यप की 16 वर्षीय बेटी मंगलवार की सुबह अपने घर से अचानक उस वक्त लापता हो गई, जब लल्लन अपने बेटे के साथ दुकान से राशन लेने गए था. इस दौरान उनकी पत्नी घर में नहा रही थीं. लल्लन जब घर वापस आए तो उनकी बेटी गायब थी. लिहाजा परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. दोपहर के समय किसी लड़की के जिला अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली, तो परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी की मौत की खबर मिली.

काशीराम कालोनी के लोगों ने कराया था भर्ती
दोपहर के समय अभय नगर स्थित काशीराम कालोनी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कुछ लोगों ने ब्लॉक नम्बर 4 और 5 के बीच जमीन पर पड़ी एक लड़की को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा. उसके बाद लड़की बेहोश हो गई. कालोनी के कुछ लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल किया. लेकिन देर लगने के चलते गाड़ी से लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.

पिता ने छेड़खानी का लगाया आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि मोनू नाम का लड़का अपनी बहन के घर आता जाता था. जो उसके घर के पास रहती है. मोनू के साथ उसके साथी राकेश और सोनू भी आते थे. आरोप है कि लड़के बदतमीजी करते थे और उनकी बेटी से छेड़छाड़ भी करते थे. विरोध करने पर ये लोग उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे.

सरेराह की छेड़छाड़

लल्लन ने मोनू के परिजन से इसकी शिकायत भी की थी. जिस पर परिजन ने मोनू को फटकार लगाई थी. सोमवार शाम को पीड़ित लड़की अपनी मां और भाई के साथ बड़ी लाइन स्थित अपने मामा के घर जा रही थी, तभी रास्ते में इन लड़कों ने उसके साथ बदतमीजी की. यही नहीं मामा के घर में घुसकर भी उन लोगों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं घरवालों के विरोध करने पर धमकी दते हुए फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.