ETV Bharat / state

कोरोना का दंश: बाराबंकी से बिहार जाने के लिए पैदल निकले 36 मजदूर - covid-19

देश में कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन का बुसरा असर सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. बाराबंकी से करीब 36 मजदूर बिहार जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े.

barabanki news
बिहार जाने के लिए पैदल निकले मजदूर
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:39 AM IST

बाराबंकी: जिले में रोजी रोटी की तलाश में बिहार से आए मजदूर लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. लॉकडाउन के चलते रोजगार ठप हो गया है. जो कमाया था, अब तक उसी में गुजारा कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन-3 लागू होते ही मजदूर घर जाने को बेताब हो उठे.

etv bharat
बिहार जाने के लिए पैदल निकले मजदूर

इन्होंने कई बार घर भिजवा देने की गुहार भी लगायी, लेकिन जब कोई इंतजाम नहीं हुआ तो अब पैदल ही 36 मजदूर बिहार जाने के लिए निकल पड़े हैं. बाराबंकी नगर के पटेल तिराहे पहुंचते ही सामाजिक संस्थाओं ने इन भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना खिलाया. उसके बाद फिर से इन मजदूरों का सफर चालू हो गया. सभी मजदूर बिहार के पूर्णिया जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. सभी बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित श्याम टिम्बर प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.

पीड़ित मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के इंतजार में अब तक हम लोग घर नहीं लौटे थे. जैसे ही सोमवार को लॉकडाउन की तिथि बढ़ा दी गई, उससे सभी लोगों की बेचैनी और बढ़ गई. अंत में सभी ने घर जाने का फैसला कर लिया. फैक्ट्री मालिक से किसी प्रकार की मदद न मिलने के बाद मंगलवार को घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े.

बाराबंकी: जिले में रोजी रोटी की तलाश में बिहार से आए मजदूर लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. लॉकडाउन के चलते रोजगार ठप हो गया है. जो कमाया था, अब तक उसी में गुजारा कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन-3 लागू होते ही मजदूर घर जाने को बेताब हो उठे.

etv bharat
बिहार जाने के लिए पैदल निकले मजदूर

इन्होंने कई बार घर भिजवा देने की गुहार भी लगायी, लेकिन जब कोई इंतजाम नहीं हुआ तो अब पैदल ही 36 मजदूर बिहार जाने के लिए निकल पड़े हैं. बाराबंकी नगर के पटेल तिराहे पहुंचते ही सामाजिक संस्थाओं ने इन भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना खिलाया. उसके बाद फिर से इन मजदूरों का सफर चालू हो गया. सभी मजदूर बिहार के पूर्णिया जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. सभी बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित श्याम टिम्बर प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.

पीड़ित मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के इंतजार में अब तक हम लोग घर नहीं लौटे थे. जैसे ही सोमवार को लॉकडाउन की तिथि बढ़ा दी गई, उससे सभी लोगों की बेचैनी और बढ़ गई. अंत में सभी ने घर जाने का फैसला कर लिया. फैक्ट्री मालिक से किसी प्रकार की मदद न मिलने के बाद मंगलवार को घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.