ETV Bharat / state

बाराबंकीः बसपाइयों में केक के लिए मच गई लूट, हुई छीना-झपटी - बाराबंकी समाचार

यूपी के बारांबकी में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर 64 किलो का केक काटा गया. केक कटने के बाद कार्यकर्ताओं में केक पाने के लिए होड़ लग गई. जिसको जितना मिला झपट कर ले गए.

etv bharat
मायावती के 64वें जन्मदिन पर कटा 64 किलो का केक.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:54 PM IST

बाराबंकीः बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. खराब मौसम के बावजूद भी इस बार जन्मदिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटी. वहीं एक ऐसा नजरा देखने को मिला जिससे हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मुख्य अतिथि के जन्मदिन का केक खाने के लिए कार्यकर्ताओं में लूट मच गई. इस होड़ में छीना-झपटी भी हुई.

केक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में छीना झपटी.

नगर पालिका परिसर में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फैजाबाद मंजल के बसपा के सेक्टर प्रभारी पवन गौतम शामिल हुए. मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए 64 किलो का केक बनवाया गया था. साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता नगरपालिका परिसर में उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें- 'इलाज' के लिए तरस रहा बारांबकी का सरकारी अस्पताल का भवन

प्रभारी पवन गौतम समेत जिले के बसपा पदाधिकारियों ने जैसे ही केक काटा वैसे ही अफरा तफरी मच गई. कार्यकर्ता केक पाने के लिए झपट पड़े. कुछ लोगों ने केक लेकर भाग रहे लोगों से भी छीना-झपटी की. मंच से इस अफरातफरी को रोकने की कोशिश की गई. वालेंटियर, लोगों को रोकते रहे, लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी.

बाराबंकीः बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. खराब मौसम के बावजूद भी इस बार जन्मदिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटी. वहीं एक ऐसा नजरा देखने को मिला जिससे हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मुख्य अतिथि के जन्मदिन का केक खाने के लिए कार्यकर्ताओं में लूट मच गई. इस होड़ में छीना-झपटी भी हुई.

केक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में छीना झपटी.

नगर पालिका परिसर में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फैजाबाद मंजल के बसपा के सेक्टर प्रभारी पवन गौतम शामिल हुए. मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए 64 किलो का केक बनवाया गया था. साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता नगरपालिका परिसर में उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें- 'इलाज' के लिए तरस रहा बारांबकी का सरकारी अस्पताल का भवन

प्रभारी पवन गौतम समेत जिले के बसपा पदाधिकारियों ने जैसे ही केक काटा वैसे ही अफरा तफरी मच गई. कार्यकर्ता केक पाने के लिए झपट पड़े. कुछ लोगों ने केक लेकर भाग रहे लोगों से भी छीना-झपटी की. मंच से इस अफरातफरी को रोकने की कोशिश की गई. वालेंटियर, लोगों को रोकते रहे, लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी.

Intro:बाराबंकी, 15 जनवरी । बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन हर वर्ष चर्चा में रहता है । इस दिन कार्यकर्ताओं में खासा जोश नजर आता है । खराब मौसम के बावजूद भी इस बार जन्मदिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटी ।कार्यकर्ताओं में कुछ अलग ही जोश दिखाई दे रहा था यही वजह रही कि जन्मदिन का केक पाने के लिए जमकर अफरातफरी मची । जिसको जितना मिला लेकर भाग खड़ा हुआ ।


Body:वीओ - ये नज़ारा है नगरपालिका परिसर का जहां मायावती के 64 वें जन्मदिन के मौके पर काटे गए केक को पाने के लिए लूट मच गई । बसपाइयों ने बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन मनाने के लिए 64 किलो का केक बनवाया था । जैसे ही बतौर मुख्य अतिथि फैज़ाबाद मंडल के बसपा के सेक्टर प्रभारी पवन गौतम समेत जिले के बसपा पदाधिकारियों ने केक काटा वैसे ही अफरातफरी मच गई । कार्यकर्ता केक के लिए झपट पड़े । जिसके हाथ जो लगा लेकर भाग खड़ा हुआ । कुछ लोगों ने केक लेकर भाग रहे लोगो से भी छीना झपटी की तो तमाम मन मसोस कर रह गए । मंच से इस अफरातफरी को रोकने की कोशिश की गई । वालेंटियर लोगों को रोकते रहे लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी । इस छीनाझपटी में लोगों ने कपड़े खराब होने की भी परवाह नही की ।


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.