ETV Bharat / state

बाराबंकी: बाढ़ की समस्या हुई विकराल, कई घर नदी में समाहित - बाढ़ की समस्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. यहां सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में कई घर नदी में समाहित हो गए, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

बाराबंकी.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 3:19 PM IST

बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. इससे कई घर नदी में समा गए, लेकिन प्रशासन की तरफ से घरों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. जो जियो टेकिंग बैग डाली गई है, वह भी नदी की धारा में बह जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • जिले में बाढ़ की समस्या के कारण टेपरा गांव में कई घर नदी में समाहित हो गए.
  • इस बार नदी में जो मशीनें चल रही थीं, उन मशीनों से खुदाई करने के कारण गांव की तरफ पानी ज्यादा आ गया है. इससे कटान हो रही है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मशीनों को रोक दिया जाता तो लोगों का मकान बच जाता.
  • इस समस्या पर गांव के निवासी गुरु प्रसाद ने बताया कि जब से नदी बढ़ी है, तब से केवल मीडिया वाले आते हैं. अधिकारी कोई नहीं आता है.
  • उन्होंने कहा कि न ही शासन की तरफ से हम लोगों के रहने की कोई व्यवस्था की जाती है.
  • गुरु प्रसाद का कहना है कि हमें शासन की तरफ से कॉलोनी मिली थी, वह कॉलोनी भी अब घाघरा में समाहित होने वाली है.

बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. इससे कई घर नदी में समा गए, लेकिन प्रशासन की तरफ से घरों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. जो जियो टेकिंग बैग डाली गई है, वह भी नदी की धारा में बह जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • जिले में बाढ़ की समस्या के कारण टेपरा गांव में कई घर नदी में समाहित हो गए.
  • इस बार नदी में जो मशीनें चल रही थीं, उन मशीनों से खुदाई करने के कारण गांव की तरफ पानी ज्यादा आ गया है. इससे कटान हो रही है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मशीनों को रोक दिया जाता तो लोगों का मकान बच जाता.
  • इस समस्या पर गांव के निवासी गुरु प्रसाद ने बताया कि जब से नदी बढ़ी है, तब से केवल मीडिया वाले आते हैं. अधिकारी कोई नहीं आता है.
  • उन्होंने कहा कि न ही शासन की तरफ से हम लोगों के रहने की कोई व्यवस्था की जाती है.
  • गुरु प्रसाद का कहना है कि हमें शासन की तरफ से कॉलोनी मिली थी, वह कॉलोनी भी अब घाघरा में समाहित होने वाली है.
Intro:बाराबंकी. सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के सनावा गांव का मजरा ,टेपरा, में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है आज कई घर नदी में गिर गए कुछ अभी गिरने बाकी है .लेकिन प्रशासन की तरफ से घरों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जो जियो टेकिंग बैग डाली गई हैं. वह भी नदी की धारा में बह जा रही है .और धीरे धीरे कर नदी गांव को अपने में समाहित करने को आतुर है.


Body:जब गांव वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर साल बाढ़ आती है लेकिन इस बार नदी में जो मशीनें चल रही थी उन मशीनों से खुदाई करने के कारण हम लोगों के गांव की तरफ पानी ज्यादा आ गया है जिससे कटान हो रही है. अगर समय रहते मशीनों को रोक दिया जाता तो हम लोगों का मकान बच जाता .


Conclusion:वही इस समस्या पर गांव के निवासी गुरु प्रसाद ने बताया कि जब से नदी बढ़ी है. तब से केवल मीडिया वाले आते हैं .अधिकारी कोई नहीं आता है .ना ही हम लोगों के रहने की कोई व्यवस्था की जाती है शासन की तरफ से । आखिर हम लोग अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे हमें शासन की तरफ से कॉलोनी मिली थी वह कॉलोनी भी अब घाघरा में समाहित होने वाली है . बाइट .बाढ़ पीड़ित गुरुप्रसाद ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.