बाराबंकी: जनपद से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने ही सगे भाई की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं बचाने दौड़े पिता को भी गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने जो किया उससे तो पूरे इलाके में डर का माहौल कायम हो गया. जी हां, युवक छत पर चढ़ गया और तमंचा लहराते हुए खुद को गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता और आरोपी को सीएचसी पहुंचाया. आरोप है कि बीते बुधवार को आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को भी घर में छिपा दिया था.
सुबेहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुर में शुक्रवार को दोपहर के करीब अचानक हड़कम्प मच गया, जब गांव के ही चंचल दास उर्फ राजनरायन का पुत्र विजय शुक्ला हाथों में तमंचा लेकर छत पर पहुंचा और तमंचे को लहराते हुए खुद को गोली मारने की कोशिश करने लगा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग उसे समझाते रहे, किसी ने पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन विजय नहीं माना और खुद को गोली मार ली. पुलिस टीम उस वक्त हैरान रह गई जब घर में जाकर देखा तो विजय के बड़े भाई अजय शुक्ला का क्षत विक्षत शव पड़ा था. जबिक पिता घायल अवस्था में पड़े थे. आनन फानन पुलिस ने घायल विजय और पिता को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में 9 सितंबर तक लागू रहेगी धारा 144, जानिए क्या है वजह
पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि आरोपी विजय के मुताबिक उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध उसके छोटे भाई से था. उसने उसे कई बार समझाया भी था. लेकिन जब बात नहीं मानी तो उसने दो दिन पहले पत्नी की हत्या कर डाली और शुक्रवा को भाई की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप