ETV Bharat / state

बाराबंकी: चोर समझकर पीटे गए युवक की मौत, प्रशासन देगा ग्राम समाज की जमीन - तिन्दोला गांव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ससुराल जा रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत से ग्रामीणों ने किया सड़क प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:30 PM IST

बाराबंकी: बाराबंकी में पांच दिन पहले पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे एक दलित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा. इस बेकसूर युवक को ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर मारा और जेनरेटर के जलते पाइप से उसे बुरी तरह जलाया. सोमवार को लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मामले को बताते सिटी मजिस्ट्रेट
क्या था मामला-
  • देवां कोतवाली क्षेत्र के तिन्दोला गांव का रहने वाला सुजीत गौतम पेंटिंग का काम करता था.
  • बुधवार की रात वो अपनी पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल टाई कला गांव जा रहा था.
  • ग्रामीणों ने उसे चोर समझा और उसे पीटना शुरू कर दिया.
  • उसे बिजली का करंट भी लगाया गया और पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.
  • सारी हदें पार करते हुए उसे जेनेरेटर के गर्म पाइप से नंगा करके शरीर को बुरी तरह जलाया.
  • घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया गया था.
  • पिछले पांच दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
  • आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया.
  • परिजनों ने इंसाफ के लिए प्रशासन से मांग की है.

प्रशासन के लिखित मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषक बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाएंगे. बच्चों के भरण पोषण के लिए 4 बीघे ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देंगे.

बाराबंकी: बाराबंकी में पांच दिन पहले पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे एक दलित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा. इस बेकसूर युवक को ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर मारा और जेनरेटर के जलते पाइप से उसे बुरी तरह जलाया. सोमवार को लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मामले को बताते सिटी मजिस्ट्रेट
क्या था मामला-
  • देवां कोतवाली क्षेत्र के तिन्दोला गांव का रहने वाला सुजीत गौतम पेंटिंग का काम करता था.
  • बुधवार की रात वो अपनी पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल टाई कला गांव जा रहा था.
  • ग्रामीणों ने उसे चोर समझा और उसे पीटना शुरू कर दिया.
  • उसे बिजली का करंट भी लगाया गया और पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.
  • सारी हदें पार करते हुए उसे जेनेरेटर के गर्म पाइप से नंगा करके शरीर को बुरी तरह जलाया.
  • घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया गया था.
  • पिछले पांच दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
  • आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया.
  • परिजनों ने इंसाफ के लिए प्रशासन से मांग की है.

प्रशासन के लिखित मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषक बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाएंगे. बच्चों के भरण पोषण के लिए 4 बीघे ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देंगे.

Intro:बाराबंकी ,22 जुलाई । बाराबंकी में पांच दिन पहले पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे एक दलित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा था । यही नही इस बेकसूर युवक को ग्रामीणों ने उसे तालिबानी यातनाएं दी ,उसे पेड़ से बांधकर मारा । हैवान बने ग्रामीणों ने उसे जेनरेटर के जलते पाइप से उसके शरीर के कई पार्ट्स को बुरी तरह जलाया । इन जालिमो की यातनाएं ये युवक नही सह सका और सोमवार को इसने लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने देवां-चिनहट मार्ग पर रानीगंज के पास जाम लगा दिया । कई घण्टे अराजकता का माहौल रहा । परिजन इंसाफ दिए जाने के साथ मृतक की पत्नी को 10 बीघे जमीन दिए जाने की मांग कर रहे थे । मामले की गम्भीरत देखते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची । इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए । आखिरकार कई घण्टों चली वार्ता के बाद प्रशासन द्वारा मांगे पूरी किये जाने के लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया ।


Body:

क्या था मामला

देवां कोतवाली क्षेत के तिन्दोला गांव का रहने वाला सुजीत गौतम पेंटिंग का काम करता था । बुधवार की रात वो अपनी पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल टाई कला गांव जा रहा था । रास्ते मे पड़ने वाले राघवपुरवा गांव के बाहर कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया । कुत्तों से बचने के लिए वो भागकर गांव के अंदर चला गया । ग्रामीणों ने उसे चोर समझा और उसे पीटना शुरू कर दिया । सुजीत चिल्लाता रहा और अपनी पहचान बताता रहा लेकिन हैवान बने ग्रामीण उसे पीटते रहे । उसे बिजली का करंट भी लगाया गया, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया । यही नही जालिमो ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए उसे जेनेरेटर के गर्म पाइप से नंगा करके शरीर को बुरी तरह जलाया । गांव के कुछ लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था लेकिन इन जालिमो की यातनाएं ये बेकसूर युवक सहन नही कर सका और पिछले पांच दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया ।

आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

सुजीत की मौत की खबर पर पूरे इलाके में कोहराम मच गया । परिजनों के साथ ग्रामीणों ने देवां -,माती मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया । कई घण्टे अराजकता रही । परिजन इंसाफ की मांग कर रहे थे साथ ही गरीबी का हवाला देते हुए भरण पोषण के लिए 10 बीघे जमीन की मांग कर रहे थे । मामले की गम्भीरता देखते हुए आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली साथ ही डीएम को बुलाने की मांग करने लगे । आखिरकार मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार पहुंचे ।

क्या थी मांग

घण्टों चली वार्ता के बाद प्रशासन ने परिजनों से अपनी मांगों को लिखित में देने की बात कही । परिजनों ने तीन मांगे लिखकर दी । -परिजनों ने मांग की थी कि मृतक सुजीत की पत्नी पूनम गौतम और सुजीत के भाई विजय के नाम दो-दो बीघे जमीन का पट्टा किया जाय ।
- दूसरी मांग थी कि मृतक सुजीत की पत्नी को पांच लाख रुपया मुआवजा दिया जाय ताकि उसका और उसके दो छोटे छोटे बच्चों का जीवन यापन हो सके ।
- तीसरी मांग थी कि दोषियों को सख्त सजा दी जाय

प्रशासन ने लिखित दिया आश्वासन

प्रशासन द्वारा लिखित में इन मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया ।
वीओ - सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषक बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाएंगे साथ ही बच्चो के भरण पोषण के लिए 4 बीघे ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देंगे ।

बाईट- मृतक की माँ
बाईट- खुशीराम , मृतक का पिता
बाईट- पूनम , मृतक की पत्नी
बाईट - राम नारायण यादव , सिटी मजिस्ट्रेट

वीओ- इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है साथ ही दो की तलाश की जा रही है । पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने माना कि ये घटना वाकई जालिमाना है । इस मामले के सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । साथ ही इनके खिलाफ पूरी लिखा पढ़ी करके इन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी ताकि ये नजीर बन जाय और फिर कभी भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने की हिम्मत न कर सके ।
बाईट - आकाश तोमर , पुलिस कप्तान बाराबंकी




Conclusion:मॉब लिंचिंग की तरह हुई ये घटना वाकई हृदय विदारक है । निश्चय ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए साथ ही शासन को भी इस पर गम्भीरत दिखानी होग़ी ।

रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी

9454661740
Last Updated : Jul 23, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.