बाराबंकी: बाराबंकी में पांच दिन पहले पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे एक दलित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा. इस बेकसूर युवक को ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर मारा और जेनरेटर के जलते पाइप से उसे बुरी तरह जलाया. सोमवार को लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
- देवां कोतवाली क्षेत्र के तिन्दोला गांव का रहने वाला सुजीत गौतम पेंटिंग का काम करता था.
- बुधवार की रात वो अपनी पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल टाई कला गांव जा रहा था.
- ग्रामीणों ने उसे चोर समझा और उसे पीटना शुरू कर दिया.
- उसे बिजली का करंट भी लगाया गया और पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.
- सारी हदें पार करते हुए उसे जेनेरेटर के गर्म पाइप से नंगा करके शरीर को बुरी तरह जलाया.
- घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया गया था.
- पिछले पांच दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
- आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया.
- परिजनों ने इंसाफ के लिए प्रशासन से मांग की है.
प्रशासन के लिखित मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषक बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाएंगे. बच्चों के भरण पोषण के लिए 4 बीघे ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देंगे.