बाराबंकी: जनपद में शनिवार रात को बरातियों से हुए विवाद के बाद दूल्हे समेत पूरी बारात शादी समारोह छोड़कर चली गई थी. रविवार को थाने में रिपोर्ट होने पर दूल्हा परिवार के साथ आया और दुल्हन संग सात फेरे लिए.विवाह के दौरान आचार्य ने दूल्हे को कई नसीहतें दीं.
बता दें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गांव के रहने वाले अवधराम ने अपनी बेटी की शादी अयोध्या जिले के मवई निवासी श्यामलाल के पुत्र छोटू के साथ तय की थी. शुक्रवार रात को छोटू बारात लेकर कुटी गांव आया था. विवाह में आर्केस्ट्रा की धुनों पर बारात जमकर नाचे. इस दौरान बारातियों का विवाद कुछ लोगों से हो गया. विवाद बढ़ने पर मारपीट की नौबत आ गई.
ये खबर जब दूल्हे के मंडप तक पहुंची तो वर पक्ष के लोग बिना रस्म पूरी किये खड़े हो गए और जाने लगे .इससे वधू पक्ष के लोग परेशान हो गए. दुल्हन के पिता ने गिड़गिड़ाकर वर पक्ष को रोकना चाहा लेकिन वे नहीं माने. बारात बिना शादी के लौट गई. इससे दुल्हन सदमे में आ गई. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वधू पक्ष की ओर से दूल्हे समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इसकी भनक लगते ही रविवार को दूल्हा परिवार के साथ कुटी गांव पहुंचा और पूरे रस्मो रिवाज के साथ दुल्हन के साथ रचाई.
पढ़ें- कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार