बाराबंकीः बंधक जमीनों की दाखिल खारिज पर चल रही रोक को हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने डीएम के नाम से एसडीएम पंकज सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इनका कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक खातेदारों ने अगर जमीन बेचा है, तो खरीदने वाले के हक में नामांतरण की कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड एक फसली ऋण है, जिसकी दाखिल खारिज पर रोक नहीं होनी चाहिए.
खरीदार सालों से लगा रहे कचहरी का चक्कर
करीब 3-4 सालों से बंधक खतौनियों से संबंधित जो भूमि बेची जाती थी. उसकी दाखिल खारिज और खतौनी में नाम को परिवर्तित करने के लिए खरीदार के नाम के अंकन की कार्रवाई बाधित है. इसके चलते बंधक जमीन के खरीदार सालों से कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं. अपनी मांग को लेकर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक उसका पालन कराते हुए नामांतरण की कार्रवाई लागू की जाये. इस मांग को लेकर एसडीएम पंकज सिंह से वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. उन्होंने इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर द बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, महामंत्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी, गणेश शंकर मिश्रा, शिव प्रताप सिंह और संजय सिंह मौजूद रहे.
दाखिल खारिज पर लगी रोक हटाने के लिए वकीलों ने सौंपा ज्ञापन - बाराबंकी समाचार
बाराबंकी में बंधक जमीनों की दाखिल खारिज पर चल रही रोक को हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने डीएम को ज्ञापन दिया. उन्होंने एसडीएम को ये ज्ञापन सौंपा है.
बाराबंकीः बंधक जमीनों की दाखिल खारिज पर चल रही रोक को हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने डीएम के नाम से एसडीएम पंकज सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इनका कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक खातेदारों ने अगर जमीन बेचा है, तो खरीदने वाले के हक में नामांतरण की कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड एक फसली ऋण है, जिसकी दाखिल खारिज पर रोक नहीं होनी चाहिए.
खरीदार सालों से लगा रहे कचहरी का चक्कर
करीब 3-4 सालों से बंधक खतौनियों से संबंधित जो भूमि बेची जाती थी. उसकी दाखिल खारिज और खतौनी में नाम को परिवर्तित करने के लिए खरीदार के नाम के अंकन की कार्रवाई बाधित है. इसके चलते बंधक जमीन के खरीदार सालों से कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं. अपनी मांग को लेकर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक उसका पालन कराते हुए नामांतरण की कार्रवाई लागू की जाये. इस मांग को लेकर एसडीएम पंकज सिंह से वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. उन्होंने इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर द बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, महामंत्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी, गणेश शंकर मिश्रा, शिव प्रताप सिंह और संजय सिंह मौजूद रहे.