बाराबंकी: जिले के नगर कोतवाली के नारेपुरवा के निकट एक युवक का शव मिला. शव की शिनाख्त कुलदीप रावत के रूप में हुई है, जो पेशे से अधिवक्ता था.शव को देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि गला रेत कर हत्या की गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पुलिस कप्तान ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना स्थल पर ही अधिवक्ता की बाइक,हेलमेट और मोबाइल पड़े मिले हैं. पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
देर रात में दर्ज हुई गुमशुदगी और सुबह मिला शव
बताते चलें कि नगर कोतवाली के नारेपुरवा के निकट एक पोल्ट्री फार्म के पीछे रविवार को एक क्षत विक्षत शव पड़ा पाया गया. शव के करीब ही एक बाइक UP41W 5874,हेलमेट और एक मोबाइल पड़ा था. मृतक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई थी.जमीन पर काफी खून पड़ा था,गला पूरी तरह से रेता गया था. उधर से गुजर रहे ग्राम प्रधान ने शव देखकर कोतवाली में सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन पुलिस कप्तान मौके पर पहुंच गए. मृतक की शिनाख्त कुलदीप रावत के रूप में हुई है, जो पेशे से अधिवक्ता थे. कुलदीप शनिवार रात 8 बजे से किसी से मिलने की बात कहकर निकले थे, लेकिन जब वो नहीं लौटे तो उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें- 16 सितंबर से शुरू हो सकता है प्रियंका गांधी का यूपी दौरा, 2 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी रैली का प्लॉन