ETV Bharat / state

बाराबंकी के मेयो इंस्टीट्यूट में भी होगी कोविड की जांच, सीएम योगी ने किया लैब का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोविड-19 की जांच के लिए मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में RT-PCR आधारित मॉलिक्युलर टेस्टिंग सर्विसेज सेंट्रल लैब की स्थापना की गई है. इसका उद्घाटन सोमवार को सीएम योगी ने किया. इस लैब के स्थापित होने से कोरोना की जांच में तेजी आएगी.

mayo hospital
सीएम योगी ने किया लैब का उद्घाटन.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:52 PM IST

बाराबंकी: पूर्वांचल के जिले के लोगों को अब कोविड-19 की जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि बाराबंकी के मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में RT-PCR यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमेरेज चेन रिएक्शन आधारित मॉलिक्युलर टेस्टिंग सर्विसेज सेंट्रल लैब की स्थापना की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीएसएल-2 टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम योगी ने प्रदेश में स्थापित 10 राजकीय मेडिकल कालेजों और 3 निजी इंस्टीट्यूट में लगे इन लैब का एक साथ उद्घाटन किया. मेयो इंस्टीट्यूट निजी चिकित्सालयों में सूबे में तीसरा ऐसा इंस्टीट्यूट है, जहां ये लैब स्थापित की गई है. इस लैब के स्थापित होने से कोरोना की जांच और संख्या में तेजी आएगी. इससे प्रतिदिन दो सौ जांच हो सकेगी.


बता दें कि बाराबंकी और आसपास के जिलों के लोगों की जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू और बीरबल साहनी मेडिकल कॉलेजों का सहारा लेना पड़ता था. तमाम जिलों से रोजाना यहां सैकड़ों सैम्पल पहुंचते थे, लिहाजा जांच में देरी होती थी. इसको देखते हुए सीएम योगी ने निजी चिकित्सालयों से इस काम में योगदान देने का अनुरोध किया था. इसी को देखते हुए मेयो इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने लैब की स्थापना की.

लैब इंचार्ज डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि हाईटेक मशीनों से युक्त इस लैब को तैयार करने में करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च आया है. उन्होंने बताया कि इस लैब में 24 घण्टे में दो सौ जांच हो सकेंगी. तीन शिफ्टों में 18 पैथोलॉजिस्ट और डॉक्टरों की टीम दो सौ टेस्ट करेगी. सरकारी दर पर जांच होगी. इसके लिए एक जांच के लिए 2500 रुपये लगेंगे. लोगों को यहां आकर सैम्पल देना होगा. इसके अलावा घर जाकर भी सैम्पल लेने की व्यवस्था है. इसके लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त लगेंगे. घर पर जांच कराने के लिए मेयो कोविड कंट्रोल रूम पर फोन करना होगा, उसके बाद टीम सैम्पल लेने जाएगी.

राजकीय मेडिकल कालेज जहां हुई कोविड-19 जांच की शुरुआत

अयोध्या, बस्ती,अम्बेडकरनगर, बहराइच, आजमगढ़, बांदा, सहारनपुर, जालौन, बदायूं और फिरोजाबाद

निजी मेडिकल कालेज

मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी
तीर्थंकर चिकित्सा विश्वविद्यालय, मुरादाबाद
जीएस मेडिकल कॉलेज, हापुड़

बाराबंकी: पूर्वांचल के जिले के लोगों को अब कोविड-19 की जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि बाराबंकी के मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में RT-PCR यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमेरेज चेन रिएक्शन आधारित मॉलिक्युलर टेस्टिंग सर्विसेज सेंट्रल लैब की स्थापना की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीएसएल-2 टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम योगी ने प्रदेश में स्थापित 10 राजकीय मेडिकल कालेजों और 3 निजी इंस्टीट्यूट में लगे इन लैब का एक साथ उद्घाटन किया. मेयो इंस्टीट्यूट निजी चिकित्सालयों में सूबे में तीसरा ऐसा इंस्टीट्यूट है, जहां ये लैब स्थापित की गई है. इस लैब के स्थापित होने से कोरोना की जांच और संख्या में तेजी आएगी. इससे प्रतिदिन दो सौ जांच हो सकेगी.


बता दें कि बाराबंकी और आसपास के जिलों के लोगों की जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू और बीरबल साहनी मेडिकल कॉलेजों का सहारा लेना पड़ता था. तमाम जिलों से रोजाना यहां सैकड़ों सैम्पल पहुंचते थे, लिहाजा जांच में देरी होती थी. इसको देखते हुए सीएम योगी ने निजी चिकित्सालयों से इस काम में योगदान देने का अनुरोध किया था. इसी को देखते हुए मेयो इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने लैब की स्थापना की.

लैब इंचार्ज डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि हाईटेक मशीनों से युक्त इस लैब को तैयार करने में करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च आया है. उन्होंने बताया कि इस लैब में 24 घण्टे में दो सौ जांच हो सकेंगी. तीन शिफ्टों में 18 पैथोलॉजिस्ट और डॉक्टरों की टीम दो सौ टेस्ट करेगी. सरकारी दर पर जांच होगी. इसके लिए एक जांच के लिए 2500 रुपये लगेंगे. लोगों को यहां आकर सैम्पल देना होगा. इसके अलावा घर जाकर भी सैम्पल लेने की व्यवस्था है. इसके लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त लगेंगे. घर पर जांच कराने के लिए मेयो कोविड कंट्रोल रूम पर फोन करना होगा, उसके बाद टीम सैम्पल लेने जाएगी.

राजकीय मेडिकल कालेज जहां हुई कोविड-19 जांच की शुरुआत

अयोध्या, बस्ती,अम्बेडकरनगर, बहराइच, आजमगढ़, बांदा, सहारनपुर, जालौन, बदायूं और फिरोजाबाद

निजी मेडिकल कालेज

मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी
तीर्थंकर चिकित्सा विश्वविद्यालय, मुरादाबाद
जीएस मेडिकल कॉलेज, हापुड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.