जानिए अयोध्या जा रहे तमिलनाडु निवासी पीड़ित ने अंग्रेजी में क्यों दर्ज कराई एफआईआर - uttar pradesh news
तमिलनाडु प्रदेश के थिरुनालुवेली माथागनरी ईस्ट स्ट्रीट निवासी हरिप्रसाद शनिवार रात परिवार के साथ कार से लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे. नगर कोतवाली के दारापुर गांव के करीब लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 15 लोगों ने उनकी कार को रोक लिया और कार के रिफ्लेक्टर तोड़ दिए.
बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में लखनऊ से अयोध्या जा रहे तमिलनाडु (tamilnadu) निवासी एक परिवार के साथ लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर अभद्रता और हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तमिलनाडु निवासी पीड़ित ने हिंदी न जानने के कारण अंग्रेजी में तहरीर दी. लिहाजा रिपोर्ट अंग्रेजी में दर्ज की गई है. शायद बाराबंकी का ये पहला मामला है जिसकी रिपोर्ट (fir) अंग्रेजी (english) में दर्ज की गई है.
क्या था मामला
बताते चलें कि तमिलनाडु प्रदेश के थिरुनालुवेली माथागनरी ईस्ट स्ट्रीट निवासी हरिप्रसाद शनिवार रात परिवार के साथ कार से लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे. नगर कोतवाली के दारापुर गांव के करीब लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 15 लोगों ने उनकी कार को रोक लिया और कार के रिफ्लेक्टर तोड़ दिए. इन लोगों ने अभद्रता भी की. भीड़ देखकर कार में बैठे हरिप्रसाद के परिवार वाले दहशत में आ गए. पीड़ित हरिप्रसाद ने नगर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : खनन माफियाओं ने प्रधान पति पर किया हमला, एक गिरफ्तार
घटना का कारण
बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद का वाहन तेज गति से जा रहा था. एक बाइक पर कुछ लोग जा रहे थे जिससे बाइक सवार परिवार हरिप्रसाद के वाहन से टकराने से बचा था. इससे एक दूसरी कार से पीछा कर हरिप्रसाद की गाड़ी को रोक लिया गया.
चार आरोपित गिरफ्तार
कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि रात ही में आवास विकास चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार सहित घटना के समय मौजूद चार लोगों को पकड़ लिया है.
अंग्रेजी में दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल, तमिलनाडु निवासी हरिप्रसाद को सही ढंग से हिंदी लिखनी नहीं आती. लिहाजा उन्होंने अपनी तहरीर अंग्रेजी में दी. इसके बाद अंग्रेजी में मुकदमा दर्ज किया गया.