ETV Bharat / state

बाराबंकी: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई

यूपी के बाराबंकी जिले में बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो में सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे, जो अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे. दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई.

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:12 PM IST

बाराबंकी: अयोध्या से लखनऊ लौट रही एक बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के चार कर्मचारी अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे, जहां बाराबंकी में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई
बताते चलें कि लखनऊ में सिंचाई विभाग में कार्यरत चार कर्मचारी अरविंद वर्मा, गौतेंद्र पाल, बृजेश यादव और बोलेरो चालक अखिलेश शुक्रवार को किसी काम से सरकारी बोलेरो गाड़ी से अयोध्या गए थे. रात में ये लोग लौट रहे थे. इनकी गाड़ी जैसे ही नगर कोतवाली के गायत्री मंदिर के पास पहुंची, तभी ड्राइवर आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगा, उसी समय सामने से आ रही एक अनुबंधित बस से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

बोलेरो गाड़ी चला रहे चालक अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, गौतेंद्र और बृजेश बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. हालांकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. बोलेरो में सवार सभी युवक सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं.

बाराबंकी: अयोध्या से लखनऊ लौट रही एक बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के चार कर्मचारी अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे, जहां बाराबंकी में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई
बताते चलें कि लखनऊ में सिंचाई विभाग में कार्यरत चार कर्मचारी अरविंद वर्मा, गौतेंद्र पाल, बृजेश यादव और बोलेरो चालक अखिलेश शुक्रवार को किसी काम से सरकारी बोलेरो गाड़ी से अयोध्या गए थे. रात में ये लोग लौट रहे थे. इनकी गाड़ी जैसे ही नगर कोतवाली के गायत्री मंदिर के पास पहुंची, तभी ड्राइवर आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगा, उसी समय सामने से आ रही एक अनुबंधित बस से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

बोलेरो गाड़ी चला रहे चालक अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, गौतेंद्र और बृजेश बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. हालांकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. बोलेरो में सवार सभी युवक सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.