ETV Bharat / state

गीजर गैस के रिसाव से मासूम की मौत, मां की हालत गंभीर - गीजर गैस ने ली जान

यूपी के बाराबंकी जिले में गीजर की गैस ने मासूम की जान ले ली. वहीं उसकी मां को गम्भीर हालात में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब मां-बेटी बाथरूम में नहा रही थी. मासूम बालिका चार दिन पहले ही मां के साथ अपने ननिहाल आई थी.

मौत
मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:26 PM IST

बाराबंकीः सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब रविशंकर गुप्ता के घर उसकी बहन और भांजी गीजर की गैस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 वर्षीय भांजी की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन वंदना की हालत गम्भीर होने पर उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया है.

देर तक बाथरुम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन हुए चिंतित
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे वंदना गुप्ता नहाने के लिए घर के बाथरूम में गई थी. कमरे में सो रही 6 वर्षीय बेटी आराध्या जगी तो बेटी को भी नहलाने के लिए बाथरूम में बुला लिया. बाथरूम में गीजर लगा था. काफी देर तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आहट न मिली तो छोटे भाई हिमांशु ने अपनी दीदी को आवाज दी.

अंदर से कोई आवाज न आने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, लिहाजा उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का हाल देखा तो परिजनों की चीख निकल गई. अंदर दोनों मां-बेटी बेहोश पड़े थे और अंदर से LPG की गंध आ रही थी. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई. वंदना को होश न आने पर उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया.

चार दिन पहले ही मायके आई थी मां-बेटी
वंदना गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता अपनी ससुराल मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा से चार दिन पहले ही अपने 6 वर्षीय बेटी आराध्या के साथ अपने मायके सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज आई थी.

अत्यधिक गैस रिसाव ने ली जान
परिजनों के मुताबिक रवि शंकर गुप्ता के घर के बाथरूम में एलपीजी से संचालित गीजर लगा हुआ है. सर्दी के चलते परिवार के लोग पानी गर्म करने के लिए इसी का प्रयोग करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि गीजर से ज्यादा मात्रा में गैस का रिसाव हो गया और गैस बाथरूम से बाहर नहीं निकल पाई, जिसके चलते मां-बेटी इसकी चपेट में आ गई और जब तक ये लोग बाथरूम से निकलने की कोशिश करते दोनों बिना चिल्लाए ही बेहोश हो गए.

बाराबंकीः सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब रविशंकर गुप्ता के घर उसकी बहन और भांजी गीजर की गैस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 वर्षीय भांजी की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन वंदना की हालत गम्भीर होने पर उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया है.

देर तक बाथरुम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन हुए चिंतित
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे वंदना गुप्ता नहाने के लिए घर के बाथरूम में गई थी. कमरे में सो रही 6 वर्षीय बेटी आराध्या जगी तो बेटी को भी नहलाने के लिए बाथरूम में बुला लिया. बाथरूम में गीजर लगा था. काफी देर तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आहट न मिली तो छोटे भाई हिमांशु ने अपनी दीदी को आवाज दी.

अंदर से कोई आवाज न आने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, लिहाजा उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का हाल देखा तो परिजनों की चीख निकल गई. अंदर दोनों मां-बेटी बेहोश पड़े थे और अंदर से LPG की गंध आ रही थी. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई. वंदना को होश न आने पर उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया.

चार दिन पहले ही मायके आई थी मां-बेटी
वंदना गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता अपनी ससुराल मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा से चार दिन पहले ही अपने 6 वर्षीय बेटी आराध्या के साथ अपने मायके सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज आई थी.

अत्यधिक गैस रिसाव ने ली जान
परिजनों के मुताबिक रवि शंकर गुप्ता के घर के बाथरूम में एलपीजी से संचालित गीजर लगा हुआ है. सर्दी के चलते परिवार के लोग पानी गर्म करने के लिए इसी का प्रयोग करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि गीजर से ज्यादा मात्रा में गैस का रिसाव हो गया और गैस बाथरूम से बाहर नहीं निकल पाई, जिसके चलते मां-बेटी इसकी चपेट में आ गई और जब तक ये लोग बाथरूम से निकलने की कोशिश करते दोनों बिना चिल्लाए ही बेहोश हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.