बाराबंकीः भिटरिया दरियाबाद मार्ग किनारे ताशी पुर गांव में स्थित कल्याणी नदी के तट पर बुढ़वा बाबा महादेव का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर पर हर दिन श्रद्धालु आते हैं. सावन माह में जलाभिषेक का विशेष महत्व है. कल्याणी नदी में स्नान कर के गीले वस्त्रों में जलाभिषेक करते हैं.
मंदिर का है इतिहास पुरानाः
- बुढ़वा बाबा महादेव मंदिर सावन में सुबह 4:00 बजे से ही कपाट खुल जाता है.
- भगवान सत्यनारायण की कथा भी मंदिर परिसर में सुनते हैं और भंडारा भी आयोजित करते हैं.
- बताया जाता है कि करीब डेढ़ सौ साल पुराना है मंदिर का इतिहास.
- शिव कैलाश द्विवेदी के पूर्वज जो शिव भक्त थे, उन्होंने स्वप्न में देखा था कि कल्याणी नदी के तट पर शिवलिंग है.
- खेत की खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग के ऊपर का सिर कटा हुआ है.
- अंग्रेजों ने शिवलिंग तोड़ने की कोशिश की थी पर सफल नहीं हो सके.