बाराबंकी: बाराबंकी के तहसील फतेहपुर कस्बे में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में एसडीएम और सीएचसी की टीम ने छापा मारा है. छापेमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को इंटर और बीए पास लड़के लड़कियां इलाज कर रहे थे. जबकि जिस डॉक्टर के नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन था, वह अस्पताल से नदारद मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर अस्पताल को सीज कर दिया है.
अयोग्य लोग चला रहे अस्पताल-
- भगौली मार्ग पर स्थित न्यू अपोलो हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित होने की सूचना एसडीएम पंकज सिंह को मिली.
- एसडीएम सीएचसी प्रभारी अधीक्षक और सीओ ने पुलिस बल के साथ मिलकर टीम बनाकर छापा मार दिया है.
- छापेमारी के दौरान अस्पताल में ग्राम जिगनी निवासी पूजा सिंह भर्ती थी.
- पूजा से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों महिलाओं की डिलीवरी बुधवार की शाम को एक निजी चिकित्सालय में हुई थी.
- महिलाओं के पैदा हुए बच्चों की हालत बिगड़ने पर यहां भर्ती कराया गया था.
- इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ से जानकारी की गई तो इंटर तो कोई बीए पास निकला.
- एसडीएम ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती महिलाओं व बच्चों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया.
- सीएससी प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन बीयू एमएस का है.
- यहां गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का उपचार किया जाता है जो कि नियम के विरुद्ध है.