बाराबंकी: फतेहपुर तहसील में एक अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया गया. अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर एसडीएम और सीएचसी प्रभारी ने छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान अस्पताल का संचालक मौके से भाग निकला. वहीं टीम ने अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है.
क्या है मामला
- कस्बा फतेहपुर के ब्राह्मण टोला में 10वीं पास जुबेर का अस्पताल सालों से चल रहा था.
- अवैध रूप से अस्पताल का संचालन किए जाने की सूचना पर एसडीएम पंकज सिंह और सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय वर्मा ने छापा मारा.
- वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया.
- जांच के दौरान अस्पताल को संचालित करने के संबंध में कोई अभिलेख नहीं मिला.
- इसके बाद मेडिकल स्टोर की सारी दवाइयां सीज कर मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया.
अस्पताल बिना किसी पंजीयन के संचालित हो रहा था. मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं है. छापामार कार्रवाई के दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. औषधि निरीक्षक को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. अजय वर्मा, सीएचसी प्रभारी