बाराबंकी: जिले की तहसील फतेहपुर के गांव धरहरा परगना कुर्सी में तारे सार नाम के एक तालाब का उप जिलाधिकारी ने अवैध रूप से पट्टा कर दिया. एसडीएम द्वारा किए गए पट्टे को लेकर प्रधान रीता सिंह व ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है.
क्या है मामला
- मामला तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धरहरा परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी का है.
- जहां पर तारे सार नाम का एक तालाब स्थित है, जो कि लोगों से आस्था के रूप में जुड़ा हुआ है.
- प्रधान गीता सिंह का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से उप जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा तालाब का पट्टा रामनरेश को कर दिया गया है.
- रामनरेश मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड काशीपुर के अध्यक्ष है.
- पट्टेदार अन्य ग्राम पंचायत का निवासी है, इसलिए इसके पक्ष में पट्टा करना गैरकानूनी है.
इस तालाब पर ग्रामीणों की आस्था बरसों पुरानी चली आ रही है. यहां पर मुंडन संस्कार मेला आज का भी आयोजन होता है, जिसमें काफी मात्रा में लोग उपस्थित होते हैं. इस प्रकार से अन्य गांव के लोगों को पट्टा करना गलत है.
-गीता सिंह, ग्राम प्रधान