बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. मौके पर आसपास के लोगों की खासी भीड़ जुट गई .सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पति समेत 3 को हिरासत में ले लिया.
गला दबाकर की हत्या
मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के बेलहरा कस्बे के मोहल्ला लच्छीपुर के रहने वाले अब्दुल सलाम ने शनिवार की रात अपनी पत्नी तरन्नुम की गला दबाकर हत्या कर दी. मोहल्ले वालों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विवाद के चलते हुई हत्या
घटना के दौरान घर में अब्दुल सलाम और उसके दो छोटे भाई थे. कमरे में तरन्नुम और अब्दुल सलाम थे. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान गुस्से में आकर अब्दुल सलाम ने तरन्नुम की हत्या कर दी. अब्दुल सलाम ने बताया कि तरन्नुम बात-बात में उससे झगड़ा करती थी.
मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
अब्दुल सलाम की शादी करीब 9 महीने पहले फतेहपुर से हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि अब्दुल सलाम दहेज को लेकर तरन्नुम को आये दिन प्रताड़ित करता था. कुछ दिनों पहले अब्दुल सलाम की अपने साले से मारपीट भी हुई थी. ईद के दिन तरन्नुम की मां और उसका भाई उसे बुलाने आये थे लेकिन अब्दुल सलाम ने तरन्नुम को जाने नहीं दिया था.
पूछताछ में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है. इस मामले में आरोपी पति, देवर और मृतका की सास के खिलाफ मुकदमा लिखकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार