बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में शादी के बाइस वर्षों बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. मायके वालों की भी हालत ऐसी नहीं है कि उसका गुजरा वहां हो सके. ऐसे में महिला इंसाफ के लिए भटक रही है. वहीं मामले पर एडिशनल एसपी ने जांच कर मुकदमा लिखने के निर्देश दिए हैं.
- पीड़ित महिला की शादी 22 वर्ष पहले मोहम्मद सिद्दीकी के साथ हुई थी.
- कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद सिद्दीक महिला को अनदेखा करने लगा.
- कुछ वर्षों पूर्व सिद्दीक एक दूसरी औरत से सम्बंध थे. जिसके चलते उसी से शादी कर ली.
- पीड़िता के विरोध करने पर पति सिद्दीक उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से भगा दिया.
- पीड़िता ने मायके आकर परिजनों से पति को समझाने की बात कही तो आरोपी पति सिद्दीक ने 20 सितम्बर को घर आकर तीन तलाक दे दिया.
- परिजनों का कहना है कि हम भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है इसलिए इंसाफ की गुहार लगाने आए है.
- मामले पर एडिशनल एसपी ने पूरे मामले की जांच कर मुकदमा लिखने के निर्देश दिए हैं.