बाराबंकी: जिले में 3 फरवरी रामनगर के लोधेश्वर महादेवा महोत्सव का आगाज हुआ. वन मंत्री दारा सिंह चौहान की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक और डीएम आदर्श कुमार सिंह ने महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया.
वन मंत्री दारा सिंह ने कहा कि महादेवा धाम में कई वर्षों से महोत्सव का आयोजन होता चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई अगर बड़ा फैसला लेते हैं, तो वह महादेवा की धरती से जरूर एलान करते हैं. सरकार बनने के बाद सीएम योगी भोलेनाथ की नगरी में कई बार आए. उन्होंने यहां आकर कई बड़े-बड़े फैसले लेकर विकास कार्यों की घोषणा की.
मंत्री दारा सिंह ने की जिलाधिकारी की तारीफ
मंत्री दारा सिंह ने जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह और उनके समस्त स्टॉफ की सराहना की. उन्होंने बताया कि यहां के जिलाधिकारी ने बखूबी जिम्मेदारी से महोत्सव का आयोजन किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया. मंत्री दारा सिंह ने लोधेश्वर महादेवा के ग्राम प्रधान शान मोहम्मद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण में प्रधान जी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
मंत्री दारा सिंह ने सीएम योगी को दी बधाई
लोधेश्वर महादेवा धाम में गंगा-जमुनी की तहजीब देखने को मिलती है. सभी धर्मों के लोग यहां आते हैं. कई प्रदेशों और विदेश के लोग यहां आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. आज मुझे सौभाग्य मिला है कि भोलेनाथ की नगरी में महोत्सव के कार्यक्रम में मौजूद हूं. उन्होंने कहा कि हम अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बधाई देते हैं कि उन्होंने इस स्थल का काफी ख्याल रखा है. मंत्री दारा सिंह से सीएए-एनआरसी को लेकर सवाल पूछा गया. सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी को एकता और गंगा-जमुनी तहजीब को देखनी है तो महादेवा के लोगों से सीख लेनी चाहिए.