बाराबंकी: जिले में जल्द ही कटे होंठ और तालू वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आएगी. लखनऊ के सिप्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इन बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी. मंगलवार को लखनऊ से आए विशेषज्ञों ने ऐसे 58 बच्चों का परीक्षण कर उनके इलाज का करने का निर्णय लिया.
नि:शुल्क किया जाएगा इलाज
- जन्म से होने वाली इस बीमारी के बहुत सारे कारण हैं.
- डॉक्टरों के मुताबिक सात सौ बच्चों में एक बच्चे का होंठ कटा पाया जाता है.
- डॉक्टर ने बताया कि एक हजार बच्चों में से एक बच्चे के होंठ और तालू दोनों कटे हो सकते हैं.
- जिला महिला अस्पताल में कैम्प लगाकर ऐसे बच्चों का परीक्षण किया गया.
- लखनऊ के सिप्स हॉस्पिटल से आई विशेषज्ञों की टीम ने ऑपरेशन के लिए 58 बच्चों का चयन किया.
- चयनित बच्चों में से 15 बच्चों को टीम अस्पताल ले गई.
- शेष बचे बच्चों का अगले हफ्ते ऑपरेशन किया जाएगा.
- स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गरीब बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सिविल अस्पताल में संविदा कर्मचारियों के हटाए जाने से व्यवस्था चरमराई
जिले में होंठ या तालू कटे कम से कम 3 महीने के वे बच्चे जिनका वजन 5 किलो का हो उनकी तलाश कर उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग पिछले 3 वर्षों से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत गांव-गांव ऐसे नवजात बच्चों की खोज की जाती है.
- डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम