ETV Bharat / state

....जब सीएम योगी से बात कर प्रधान ममता रावत हुई गदगद - बाराबंकी ताजा खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानों से सीधा संवाद किया. अंतिम समय में बाराबंकी के रामनगर विकास खंड के निजामपुर ग्राम पंचायत की प्रधान ममता रावत का नाम भी शामिल किया गया.

जब सीएम योगी से बात कर प्रधान ममता रावत हुई गदगद
जब सीएम योगी से बात कर प्रधान ममता रावत हुई गदगद
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:30 PM IST

बाराबंकी: जिले की ममता रावत की उस वक्त कोई खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब शुक्रवार को सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी. रामनगर विकास खण्ड की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान ममता रावत यूपी के उन दस ग्राम प्रधानों में शामिल रही, जिन्हें सीएम योगी से वर्चुअल संवाद करने का सौभाग्य मिला. सीएम योगी द्वारा पूछे गए सवालों का ममता ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया.

बाराबंकी की ममता रावत को सीएम योगी से बात करने का मिला सौभाग्य
सूबे के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ बीती 25 और 26 मई को हो चुकी है. गुरुवार यानी 27 मई को इन गठित ग्राम पंचायतों की बैठक भी हुई. शुक्रवार को सीएम योगी प्रदेश के ग्राम प्रधानों से वर्चुअल रूबरू हुए. जिसमें 10 ग्राम प्रधानों हरदोई, बहराइच, हमीरपुर, मैनपुरी, लखीमपुर, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, सहारनपुर के प्रधानों के साथ बाराबंकी की ममता रावत को भी बात करने का मौका मिला.

चौथे नम्बर पर हुई बात
चौथे नम्बर पर यहां के रामनगर विकास खण्ड के निजामपुर गांव की प्रधान ममता का नम्बर आया. पूरे ब्लॉक में सबसे कम उम्र 21 वर्ष की ममता रावत से सीएम योगी ने पूछा कि इतनी कम उम्र में चुनाव जीतने पर कैसा लग रहा है. सीएम योगी ने पूछा महिलाओं के लिए वो क्या करेगीं. पिछड़े इलाके से आने वाली ममता ने बड़ी ही बेबाकी से सीएम को अपनी प्राथमिकताओं से आश्वस्त किया.

क्या रहेंगी प्राथमिकताएं
इंटर तक शिक्षा प्राप्त ममता ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से वो गांव की साफ सफाई पर जोर दे रही है. गांव में सैनिटाइजेशन हो चुका है. उनकी कोशिश रहेगी कि गांव में साफ सफाई बनी रहे. ममता ने बताया कि गांव के अधूरे कामों को पूरा कराने के साथ-साथ महिलाओं के लिए विधवा और वृद्धा पेंशन समेत उनके लिए आने वाली योजनाओं का लाभ दिलाएंगी.

इसे भी पढ़ें-ऐसे बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल, वन विभाग ने तैयार किया ये प्लान

पिछड़े इलाके की ग्राम प्रधान में गांव के विकास का जज्बा
ममता रावत ब्लॉक रामनगर के ग्राम पंचायत निजामपुर के एक छोटे से पुरवा चुरौलिया की रहने वाली हैं. पति प्रमोद कुमार उर्फ जुगनू खेती करते हैं. प्रमोद के पिता दस वर्षों से बीडीसी रहे, लिहाजा इस बार ममता की ससुराल वालों ने उसे ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने को कहा. इंटरमीडिएट तक शिक्षित ममता को गांव की सेवा और गांव के पिछड़ेपन को दूर करने का इससे अच्छा मौका नहीं लगा. लिहाजा वो खुशी खुशी राजी हो गई. तकरीबन 23 सौ की आबादी वाले निजामपुर गांव में 1485 वोटर हैं. गांव की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. नाली खड़ंजा और शौचालयों का भी अभाव है. गांव वालों ने ममता में विकास कराने की उम्मीद देखी और उसे विजयी बना दिया. हालांकि मुकाबला कड़ा था. कुल 1485 वोटरों में से 1249 वोट पड़े, जिसमें ममता को 370 वोट मिले और उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 54 वोटों से हरा दिया.

बाराबंकी: जिले की ममता रावत की उस वक्त कोई खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब शुक्रवार को सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी. रामनगर विकास खण्ड की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान ममता रावत यूपी के उन दस ग्राम प्रधानों में शामिल रही, जिन्हें सीएम योगी से वर्चुअल संवाद करने का सौभाग्य मिला. सीएम योगी द्वारा पूछे गए सवालों का ममता ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया.

बाराबंकी की ममता रावत को सीएम योगी से बात करने का मिला सौभाग्य
सूबे के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ बीती 25 और 26 मई को हो चुकी है. गुरुवार यानी 27 मई को इन गठित ग्राम पंचायतों की बैठक भी हुई. शुक्रवार को सीएम योगी प्रदेश के ग्राम प्रधानों से वर्चुअल रूबरू हुए. जिसमें 10 ग्राम प्रधानों हरदोई, बहराइच, हमीरपुर, मैनपुरी, लखीमपुर, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, सहारनपुर के प्रधानों के साथ बाराबंकी की ममता रावत को भी बात करने का मौका मिला.

चौथे नम्बर पर हुई बात
चौथे नम्बर पर यहां के रामनगर विकास खण्ड के निजामपुर गांव की प्रधान ममता का नम्बर आया. पूरे ब्लॉक में सबसे कम उम्र 21 वर्ष की ममता रावत से सीएम योगी ने पूछा कि इतनी कम उम्र में चुनाव जीतने पर कैसा लग रहा है. सीएम योगी ने पूछा महिलाओं के लिए वो क्या करेगीं. पिछड़े इलाके से आने वाली ममता ने बड़ी ही बेबाकी से सीएम को अपनी प्राथमिकताओं से आश्वस्त किया.

क्या रहेंगी प्राथमिकताएं
इंटर तक शिक्षा प्राप्त ममता ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से वो गांव की साफ सफाई पर जोर दे रही है. गांव में सैनिटाइजेशन हो चुका है. उनकी कोशिश रहेगी कि गांव में साफ सफाई बनी रहे. ममता ने बताया कि गांव के अधूरे कामों को पूरा कराने के साथ-साथ महिलाओं के लिए विधवा और वृद्धा पेंशन समेत उनके लिए आने वाली योजनाओं का लाभ दिलाएंगी.

इसे भी पढ़ें-ऐसे बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल, वन विभाग ने तैयार किया ये प्लान

पिछड़े इलाके की ग्राम प्रधान में गांव के विकास का जज्बा
ममता रावत ब्लॉक रामनगर के ग्राम पंचायत निजामपुर के एक छोटे से पुरवा चुरौलिया की रहने वाली हैं. पति प्रमोद कुमार उर्फ जुगनू खेती करते हैं. प्रमोद के पिता दस वर्षों से बीडीसी रहे, लिहाजा इस बार ममता की ससुराल वालों ने उसे ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने को कहा. इंटरमीडिएट तक शिक्षित ममता को गांव की सेवा और गांव के पिछड़ेपन को दूर करने का इससे अच्छा मौका नहीं लगा. लिहाजा वो खुशी खुशी राजी हो गई. तकरीबन 23 सौ की आबादी वाले निजामपुर गांव में 1485 वोटर हैं. गांव की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. नाली खड़ंजा और शौचालयों का भी अभाव है. गांव वालों ने ममता में विकास कराने की उम्मीद देखी और उसे विजयी बना दिया. हालांकि मुकाबला कड़ा था. कुल 1485 वोटरों में से 1249 वोट पड़े, जिसमें ममता को 370 वोट मिले और उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 54 वोटों से हरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.