ETV Bharat / state

गुजरात के पूर्व डीजीपी की जमीन का जालसाजों ने किया सौदा

यूपी के बाराबंकी में गुजरात के पूर्व डीजी होमगार्ड की जमीन को प्रॉपर्टी डीलर ने जालसाजी करके सौदा कर डाला. खरीदार से एडवांस में दस-दस लाख के दो चेक भी ले लिए. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाराबंकी में तीन जालसाज गिरफ्तार.
बाराबंकी में तीन जालसाज गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:34 PM IST

बाराबंकीः राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते जिले की जमीनों की अहमियत बढ़ गई है. यही वजह है कि जिले में जालसाजी करके दूसरों की जमीन हथियाने का खेल चल रहा है. एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है. जिसमें गुजरात के पूर्व डीजी होमगार्ड की हाईवे किनारे स्थित करोड़ों की जमीन को प्रॉपर्टी डीलर ने जालसाजी करके सौदा कर डाला. खरीदार से एडवांस में दस-दस लाख के दो चेक भी ले लिए. यही नहीं जमीन की बाउंड्री में लगे गेट का ताला तोड़कर कब्जा दिलाने की भी कोशिश की. मामले की जानकारी पर पूर्व डीजी की जमीन की देखभाल करने वाले ने चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य जालसाज प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला
गुजरात कैडर के IPS रहे दीपक स्वरूप की बाराबंकी में नगर कोतवाली के 10वीं वाहिनी पीएसी के बगल 16 बीघा जमीन है. तकरीबन 30 करोड़ रुपये की ये जमीन बताई जा रही है. इस जमीन की देखभाल की जिम्मेदारी दीपक स्वरूप ने लखनऊ के विशेषखण्ड गोमतीनगर निवासी भाग्यनाथ दुबे को दे रखी थी. बुधवार को दीपक स्वरूप ने भाग्यनाथ दुबे को फोन करके बताया कि उनकी जमीन की बाउंड्री के गेट का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग अंदर घुस गए हैं. दीपक स्वरूप ने भाग्यनाथ को एक नंबर दिया और बात करने को कहा. उस फोन पर बात करने पर बताया गया कि पंकज बोल रहा हूं. राधे-राधे ढाबे पर बैठा हूं, आ जाइये तो पूरी बात बताता हूं. भाग्यनाथ ढाबे पर पहुंचे तो पंकज और राहुल श्रीवास्तव मिले. भाग्यनाथ को जो उन्होंने कहानी बताई उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जालसाज सिद्धार्थ नाथ ने बेच डाली जमीन
दरअसल कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सिद्धार्थनाथ मिश्रा ने कोठी के ही रहने वाले पंकज की मदद से गोरखपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव से इस जमीन का 23 करोड़ में सौदा किया था. सौदा तय होने पर राहुल ने 10-10 लाख रुपये के दो चेक सिद्धार्थनाथ को दिए थे. सिद्धार्थनाथ ,जनार्दन मिश्रा, व्यासमुनि पाठक और अविनाश त्रिपाठी ने राहुल श्रीवास्तव को ये जमीन दिखाकर अपनी बताया था. इन लोगों ने बताया कि चाभी खो गई है और वे लोग ताला तोड़कर अंदर जाएं और कब्जा ले लें.

यह भी पढ़ें-सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चार के खिलाफ दी तहरीर
जमीन के केयर टेकर भाग्यनाथ दुबे ने नगर कोतवाली में सिद्धार्थनाथ समेत चार के खिलाफ मुकदमा लिखने की तहरीर दी. जिसमे कहा गया कि सिद्धार्थ नाथ आदि ने पंकज और राहुल को जमीन दिखाकर अपनी बताया और गेट का ताला तोड़कर अंदर रखा टुल्लू पम्प ,फावड़े और तसले उठा ले गए. पुलिस ने धारा 419,420,457,380,411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी.

तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने एक टीम का गठन किया .नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को चौपुला तिराहे से सिद्धार्थ मिश्रा निवासी टिकरिया सिद्धौर थाना कोठी बाराबंकी, अवनाथ त्रिपाठी, व्यास उर्फ पाठक निवासीगण बखीरा थाना बखीरा जिला संतकबीरनगर को चोरी के सामान टुल्लू पम्प समेत दूसरे कृषि सामान और दो अदद चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बाराबंकीः राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते जिले की जमीनों की अहमियत बढ़ गई है. यही वजह है कि जिले में जालसाजी करके दूसरों की जमीन हथियाने का खेल चल रहा है. एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है. जिसमें गुजरात के पूर्व डीजी होमगार्ड की हाईवे किनारे स्थित करोड़ों की जमीन को प्रॉपर्टी डीलर ने जालसाजी करके सौदा कर डाला. खरीदार से एडवांस में दस-दस लाख के दो चेक भी ले लिए. यही नहीं जमीन की बाउंड्री में लगे गेट का ताला तोड़कर कब्जा दिलाने की भी कोशिश की. मामले की जानकारी पर पूर्व डीजी की जमीन की देखभाल करने वाले ने चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य जालसाज प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला
गुजरात कैडर के IPS रहे दीपक स्वरूप की बाराबंकी में नगर कोतवाली के 10वीं वाहिनी पीएसी के बगल 16 बीघा जमीन है. तकरीबन 30 करोड़ रुपये की ये जमीन बताई जा रही है. इस जमीन की देखभाल की जिम्मेदारी दीपक स्वरूप ने लखनऊ के विशेषखण्ड गोमतीनगर निवासी भाग्यनाथ दुबे को दे रखी थी. बुधवार को दीपक स्वरूप ने भाग्यनाथ दुबे को फोन करके बताया कि उनकी जमीन की बाउंड्री के गेट का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग अंदर घुस गए हैं. दीपक स्वरूप ने भाग्यनाथ को एक नंबर दिया और बात करने को कहा. उस फोन पर बात करने पर बताया गया कि पंकज बोल रहा हूं. राधे-राधे ढाबे पर बैठा हूं, आ जाइये तो पूरी बात बताता हूं. भाग्यनाथ ढाबे पर पहुंचे तो पंकज और राहुल श्रीवास्तव मिले. भाग्यनाथ को जो उन्होंने कहानी बताई उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जालसाज सिद्धार्थ नाथ ने बेच डाली जमीन
दरअसल कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सिद्धार्थनाथ मिश्रा ने कोठी के ही रहने वाले पंकज की मदद से गोरखपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव से इस जमीन का 23 करोड़ में सौदा किया था. सौदा तय होने पर राहुल ने 10-10 लाख रुपये के दो चेक सिद्धार्थनाथ को दिए थे. सिद्धार्थनाथ ,जनार्दन मिश्रा, व्यासमुनि पाठक और अविनाश त्रिपाठी ने राहुल श्रीवास्तव को ये जमीन दिखाकर अपनी बताया था. इन लोगों ने बताया कि चाभी खो गई है और वे लोग ताला तोड़कर अंदर जाएं और कब्जा ले लें.

यह भी पढ़ें-सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चार के खिलाफ दी तहरीर
जमीन के केयर टेकर भाग्यनाथ दुबे ने नगर कोतवाली में सिद्धार्थनाथ समेत चार के खिलाफ मुकदमा लिखने की तहरीर दी. जिसमे कहा गया कि सिद्धार्थ नाथ आदि ने पंकज और राहुल को जमीन दिखाकर अपनी बताया और गेट का ताला तोड़कर अंदर रखा टुल्लू पम्प ,फावड़े और तसले उठा ले गए. पुलिस ने धारा 419,420,457,380,411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी.

तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने एक टीम का गठन किया .नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को चौपुला तिराहे से सिद्धार्थ मिश्रा निवासी टिकरिया सिद्धौर थाना कोठी बाराबंकी, अवनाथ त्रिपाठी, व्यास उर्फ पाठक निवासीगण बखीरा थाना बखीरा जिला संतकबीरनगर को चोरी के सामान टुल्लू पम्प समेत दूसरे कृषि सामान और दो अदद चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.