ETV Bharat / state

बाराबंकी में आलू व्यापारी को पुलिस ने कराया आजाद, 4 किडनैपर्स गिरफ्तार - Arrested for kidnapping Barabanki potato trader

बाराबंकी में आलू व्यापारी को किडनैप करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही किडनैप आलू व्यापारी को भी आजाद (Kidnapped potato trader Azad in Barabanki) करा लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:03 PM IST

बाराबंकी: जनपद में आलू व्यापारी का अपहरण करने वाले फरार 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस आलू व्यापारी को आरोपियों की कैद से आजाद करा दिया है और उन चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

1 जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक आलू व्यापारी का कार सवार चार लोगों ने उसकी दुकान से अपहरण कर लिया था. उसके उसे आजाद करने के बदले में करीब परिजनों से 5 लाख रुपयों की फिरौती मांग रहे थे. इतना ही नहीं परिजनों को लगातार फिरौती की रकम न देने पर आलू व्यापारी (Four kidnappers arrested in barabanki) को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. किडनैप हुए आलू व्यापारी के बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने मैन्यूएल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस की मदद से व्यापारी को उनकी कैद से रिहा करवा दिया. इसके साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

देवां थाना क्षेत्र के मऊजानीपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार ने देवां थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में बताया गया था, काशीराम कॉलोनी में स्थित दुकान से उसके पिता अनमोल सिंह को किडनैप कर लिया है. अनमोल सिंह आलू (Barabanki Police freed potato trader) की खरीद फरोख्त करते हैं. रोजाना की तरह शनिवार शाम को उसके पिता दुकान पर बैठकर किसानों से आलू खरीद रहे थे. तभी कार सवार कुछ लोग आए और उसके पिता को जबरन कार में बैठाकर जनपद बहराइच लेकर चले गए. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में 5 लाख रुपयों की मांग की. फिरौती न देने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने लगे. अपहरण की इस सूचना पर देवां पुलिस सतर्क हो गई और 364ए आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर किडनैपर्स की तलाश में दबिश देने लगी.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपहर्ता को सकुशल आजाद कराने के लिए एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा के निर्देशन और सीओ सिटी नवीन कुमार के ऑब्सर्वेशन में पुलिस टीमें गठित की गई. टीमों ने मैन्यूएल इंटेलीजेंस की मदद से अपहृत व्यक्ति को सकुशल आजाद करा लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को अपहरण में प्रयुक्त कार समेत गिरफ्तार (Arrested for kidnapping Barabanki potato trader) कर लिया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में लखनऊ जिले के मड़ियांव थाने के प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी शिवम जायसवाल, बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के भखरौली कनपुरवा निवासी उमेश वर्मा, बहराइच के पिटानी गांव के बृजेश कुमार वर्मा, बाराबंकी के देवां थाना क्षेत्र के लोहंजर निवासी हुकुम सिंह शामिल हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपहृत व्यक्ति के ऊपर आलू के विक्रय का रुपये बकाया था. रुपये न दिए जाने पर अभियुक्त द्वारा अपहरण कर लिया गया और फिरौती मांगी गई थी.

बाराबंकी: जनपद में आलू व्यापारी का अपहरण करने वाले फरार 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस आलू व्यापारी को आरोपियों की कैद से आजाद करा दिया है और उन चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

1 जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक आलू व्यापारी का कार सवार चार लोगों ने उसकी दुकान से अपहरण कर लिया था. उसके उसे आजाद करने के बदले में करीब परिजनों से 5 लाख रुपयों की फिरौती मांग रहे थे. इतना ही नहीं परिजनों को लगातार फिरौती की रकम न देने पर आलू व्यापारी (Four kidnappers arrested in barabanki) को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. किडनैप हुए आलू व्यापारी के बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने मैन्यूएल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस की मदद से व्यापारी को उनकी कैद से रिहा करवा दिया. इसके साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

देवां थाना क्षेत्र के मऊजानीपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार ने देवां थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में बताया गया था, काशीराम कॉलोनी में स्थित दुकान से उसके पिता अनमोल सिंह को किडनैप कर लिया है. अनमोल सिंह आलू (Barabanki Police freed potato trader) की खरीद फरोख्त करते हैं. रोजाना की तरह शनिवार शाम को उसके पिता दुकान पर बैठकर किसानों से आलू खरीद रहे थे. तभी कार सवार कुछ लोग आए और उसके पिता को जबरन कार में बैठाकर जनपद बहराइच लेकर चले गए. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में 5 लाख रुपयों की मांग की. फिरौती न देने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने लगे. अपहरण की इस सूचना पर देवां पुलिस सतर्क हो गई और 364ए आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर किडनैपर्स की तलाश में दबिश देने लगी.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपहर्ता को सकुशल आजाद कराने के लिए एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा के निर्देशन और सीओ सिटी नवीन कुमार के ऑब्सर्वेशन में पुलिस टीमें गठित की गई. टीमों ने मैन्यूएल इंटेलीजेंस की मदद से अपहृत व्यक्ति को सकुशल आजाद करा लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को अपहरण में प्रयुक्त कार समेत गिरफ्तार (Arrested for kidnapping Barabanki potato trader) कर लिया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में लखनऊ जिले के मड़ियांव थाने के प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी शिवम जायसवाल, बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के भखरौली कनपुरवा निवासी उमेश वर्मा, बहराइच के पिटानी गांव के बृजेश कुमार वर्मा, बाराबंकी के देवां थाना क्षेत्र के लोहंजर निवासी हुकुम सिंह शामिल हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपहृत व्यक्ति के ऊपर आलू के विक्रय का रुपये बकाया था. रुपये न दिए जाने पर अभियुक्त द्वारा अपहरण कर लिया गया और फिरौती मांगी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.