ETV Bharat / state

बाराबंकी में पहली बार लगा कश्मीर से कन्याकुमारी तक के खिलाड़ियों का जमावड़ा

बाराबंकी का केडी सिंह बाबू स्टेडियम देश के 29 राज्यों से आए खिलाड़ियों के जमावड़े का गवाह बना. बाराबंकी के खेल इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. यहां 26वीं सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन हो रहा है. इतने बड़े आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह है. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह भी इतनी तादाद में खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित नजर आए.

चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू.
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:15 PM IST

बाराबंकी : जिले में चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से शुरुआत की गई. बाराबंकी जिले के खेल इतिहास में ये पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दो दर्जन से ज्यादा टीमें शिरकत कर रहीं हैं. चार दिवसीय ये प्रतियोगिता शहर के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में बनाए गए चार अलग-अलग ग्राउंड पर कराई जाएगी.

राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत.

लीग कम नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटे खिलाड़ी.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटे खिलाड़ी.
देशभर के खिलाड़ियों का जमावड़ा

गुरुवार को बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के 29 राज्यों से आए खिलाड़ियों का जमावड़ा हुआ. बाराबंकी के खेल इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.

यहां 26वीं सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन हो रहा है. इतने बड़े आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह है. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह भी इतनी तादाद में खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते दो वर्ष बाद इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.

चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू.
चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू.

बड़े खिलाड़ियों ने भी खेली टेनिस बॉल से क्रिकेट

भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के राष्ट्रीय महासचिव इमरान लारी ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट संघ भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट बहुत पापुलर है. कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों ने टेनिस बॉल से ही शुरुआत की.

कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन

इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. लतीफ ने बताया कि उनकी सेलेक्शन टीम इस प्रतियोगिता के जरिए नेपाल में होने जा रही ईस्ट-इंडियन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे. इसके अलावा कोरोना काल के चलते इंडो-थाईलैंड, इंडो-कीनिया, इंडो-श्रीलंका और इंडो-दुबई में होने वाले इवेंट नही हो सके थे.

इनका आयोजन अगले साल होने जा रहा है. उनके लिए भी सेलेक्शन टीम इन्ही खिलाड़ियों में से चयन करेगी. इस मौके पर डॉ. लतीफ ने बताया कि अब इस खेल को सपोर्ट कोटा की सी कटेगरी में शामिल कर लिया गया है.

इसके जरिये खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में भी कोटा मिलेगा. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष असद साजिद और धनंजय शर्मा ने बताया कि बाराबंकी को इस प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी मिलना एक गर्व की बात है.


इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, 432 खिलाड़ी हुए शामिल

बाराबंकी : जिले में चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से शुरुआत की गई. बाराबंकी जिले के खेल इतिहास में ये पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दो दर्जन से ज्यादा टीमें शिरकत कर रहीं हैं. चार दिवसीय ये प्रतियोगिता शहर के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में बनाए गए चार अलग-अलग ग्राउंड पर कराई जाएगी.

राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत.

लीग कम नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटे खिलाड़ी.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटे खिलाड़ी.
देशभर के खिलाड़ियों का जमावड़ा

गुरुवार को बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के 29 राज्यों से आए खिलाड़ियों का जमावड़ा हुआ. बाराबंकी के खेल इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.

यहां 26वीं सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन हो रहा है. इतने बड़े आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह है. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह भी इतनी तादाद में खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते दो वर्ष बाद इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.

चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू.
चार दिवसीय राष्ट्रीय सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू.

बड़े खिलाड़ियों ने भी खेली टेनिस बॉल से क्रिकेट

भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के राष्ट्रीय महासचिव इमरान लारी ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट संघ भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट बहुत पापुलर है. कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों ने टेनिस बॉल से ही शुरुआत की.

कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन

इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. लतीफ ने बताया कि उनकी सेलेक्शन टीम इस प्रतियोगिता के जरिए नेपाल में होने जा रही ईस्ट-इंडियन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे. इसके अलावा कोरोना काल के चलते इंडो-थाईलैंड, इंडो-कीनिया, इंडो-श्रीलंका और इंडो-दुबई में होने वाले इवेंट नही हो सके थे.

इनका आयोजन अगले साल होने जा रहा है. उनके लिए भी सेलेक्शन टीम इन्ही खिलाड़ियों में से चयन करेगी. इस मौके पर डॉ. लतीफ ने बताया कि अब इस खेल को सपोर्ट कोटा की सी कटेगरी में शामिल कर लिया गया है.

इसके जरिये खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में भी कोटा मिलेगा. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष असद साजिद और धनंजय शर्मा ने बताया कि बाराबंकी को इस प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी मिलना एक गर्व की बात है.


इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, 432 खिलाड़ी हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.