बाराबंकी: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी 12 अक्टूबर को बाराबंकी पहुंचे. प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में जंगल राज आ चुका है और आज-कल पुलिस वालों के निशाने बिल्कुल घुटने पर लग रहे हैं. एनकाउंटर करने में भी जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आम आदमी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में डरा सहमा महसूस कर रहा है.
अपराधियों के सिर पर भाजपा नेताओं का हाथ
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि एनकाउंटर अगर अपराधियों का हो रहा है तो स्वाभाविक तौर पर अपराध कम होने चाहिए, लेकिन अपराधियों के ऊपर भाजपा के नेताओं का हाथ है. भाजपा अपराधियों को पाल-पोस कर बड़ा कर रही है.
पुलिस का निशाना सुधरा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा अब पुलिस का निशाना भी बढ़िया हो गया है. सीधा घुटने पर निशाना लग रहा है. यहां तक कि एनकाउंटर में सभी जातियों का ख्याल किया गया है और उसी हिसाब से एनकाउंटर किया भी जा रहा है, जिससे कोई सवाल या आवाज न उठा सके.
डर में जीने को मजबूर है जनता
प्रमोद तिवारी ने मऊ से लेकर कानपुर और सभी जगह पर हुए एनकाउंटर में जाति और धर्म की चर्चा भी की. प्रश्न उठाते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि यदि इसी तरीके का जंगलराज कायम रहा तो वास्तव में जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी. यही वजह है कि जनता डर का अनुभव करते हुए जीने को मजबूर है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: मशहूर शायर पं. हनुमान प्रसाद शर्मा 'आजिज मातवी' की याद में हुआ मुशायरा
यदि लगातार एनकाउंटर हो रहा है तो अपराध में कमी आनी चाहिए, स्वाभाविक तौर पर ऐसा होना ही चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, बल्कि अपराध बढ़ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा अपराधियों और अपराध करने वाले लोगों को संरक्षण प्रदान कर रही है.
-प्रमोद तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस पार्टी