ETV Bharat / state

बाराबंकी में उफान पर घाघरा, खौफ के साये में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घाघरा नदी उफान पर हैं. उफान के कारण लगातार जमीनों का कटान हो रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ा.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:45 PM IST

बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के भंवरी कोल और सराय सुरजन गांव में घाघरा नदी उफान पर हैं. उफान की वजह से जमीनों का कटान हो रहा है, जिससे गांव वालों में डर का माहौल है. सराय सुरजन गांव के लोगों का आरोप है कि बाढ़ खंड के अधिकारी और एसडीएम सिरौलीगौसपुर केवल टेपरा गांव आकर लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- अज्ञात चोर दे रहे लगातार वारदात को अंजाम, पुलिस पकड़ने में नाकाम

खौफ के साये में हैं गांव के लोग
  • गांव वालों का कहना है कि अगर ऐसे ही रहा तो दो दिन बाद घाघरा नदी बांध के पास पहुंच जाएंगी.
  • ग्रामीणों ने बताया कि हमारी काफी जमीन घाघरा के कटान में चली गई है.
  • अभी तक गांव वालों को मुआवजा भी नहीं मिला है, जिस कारण गांव वालों में आक्रोश का माहौल है.
  • उनका कहना है कि प्रशासन जो ईंटें टेपरा में डलवा रहा है, वो ईंटें भवरी कोल में पड़नी चाहिए.
  • ईंटों की जगह बड़े-बड़े बोल्डर डाले जाने की बात भी ग्रामीण कर रहे हैं, जिससे कटान रुक सके.

जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में रोष

  • जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र का दौरा न करने से गांव वालों मे काफी गुस्सा भी है.
  • उनका कहना है की अभी तक हमें 'किसान सम्मान निधि' का पैसा भी नहीं मिला है.
  • इस वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के भंवरी कोल और सराय सुरजन गांव में घाघरा नदी उफान पर हैं. उफान की वजह से जमीनों का कटान हो रहा है, जिससे गांव वालों में डर का माहौल है. सराय सुरजन गांव के लोगों का आरोप है कि बाढ़ खंड के अधिकारी और एसडीएम सिरौलीगौसपुर केवल टेपरा गांव आकर लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- अज्ञात चोर दे रहे लगातार वारदात को अंजाम, पुलिस पकड़ने में नाकाम

खौफ के साये में हैं गांव के लोग
  • गांव वालों का कहना है कि अगर ऐसे ही रहा तो दो दिन बाद घाघरा नदी बांध के पास पहुंच जाएंगी.
  • ग्रामीणों ने बताया कि हमारी काफी जमीन घाघरा के कटान में चली गई है.
  • अभी तक गांव वालों को मुआवजा भी नहीं मिला है, जिस कारण गांव वालों में आक्रोश का माहौल है.
  • उनका कहना है कि प्रशासन जो ईंटें टेपरा में डलवा रहा है, वो ईंटें भवरी कोल में पड़नी चाहिए.
  • ईंटों की जगह बड़े-बड़े बोल्डर डाले जाने की बात भी ग्रामीण कर रहे हैं, जिससे कटान रुक सके.

जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में रोष

  • जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र का दौरा न करने से गांव वालों मे काफी गुस्सा भी है.
  • उनका कहना है की अभी तक हमें 'किसान सम्मान निधि' का पैसा भी नहीं मिला है.
  • इस वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Intro:बाराबंकी. सिरौलीगौसपुर तहसील के. भंवरी कोल व .सराय सुरजन .गांव में घाघरा नदी कर रही तेज कटान।
सराय सुरजन गांव के लोगों का आरोप है की बाढ़ खंड के अधिकारी व एसडीएम सिरौलीगौसपुर केवल टेपरा गांव आकर के लौट जाते हैं.
भंवरी कोल सराय सुरजन कभी देखने तक नहीं आते हैं जबकि यहां पर घाघरा नदी तेज कटान कर रही है कई बीघे फसल अब तक घाघरा नदी में कट कर गिर गई है.



Body:अगर ऐसे ही रहा तो 2 दिन बाद घाघरा नदी बांध के पास पहुंच जाएगी गांव के ,बंसीधर पांडे, ने बताया यहां पर हम लोगों की इतनी जमीन घाघरा नदी में कट गई है .लेकिन कोई अधिकारी मौके तक अभी नहीं पहुंचा है .मुआवजा भी हम लोगों को नहीं मिला है .और हम लोगों के पास अब केवल भीख मांगने के लिए कटोरा बचा है. बाकी कुछ नहीं है. और जो सरकार . टेपरा में ईट डलवा रही है .बोरी में भरकर वह. भवरी कोल. मैं पडनी चाहिए तभी हम लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

बंशीधर पांडे ने बताया बड़े-बड़े बोल्डर डाले जाएं और उनकी ठोकर बनाई जाए जिससे कटान रुक सके और हम लोगों की जमीन बच सकें। कई बार हम लोगों ने डीएम बाराबंकी से सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह से बात की कई बार मंडल आयुक्त से बात की लेकिन हम लोगो की सुनने वाला यहां कोई नहीं है. सरकार कान में रुई लगा कर के बैठी हुई है. अगर ऐसे ही रहा तो 2 दिन बाद बांध कट जाएगा बांध और नदी की दूरी 200 मीटर की है.


Conclusion:बंशीधर पांडे ने बताया कि हम लोगों के पास अभी तक किसान सम्मान निधि का भी पैसा नहीं आया है बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है जिससे हम लोगों का भला हो सके.
बाढ़ आये 2 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक क्षेत्र के सांसद और विधायक तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं जिससे इन जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में रोष भी है.


बाइट. एसडीओ बाढ़ खंड अमोद सिंह.

बाइट .बंशीधर पांडे बाढ़ पीड़ित सराय सुरजन.


ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 9794 2175 43
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.