ETV Bharat / state

PFI मामलाः बाराबंकी में ईडी की छापेमारी - पीएफआई मसले पर बाराबंकी में ईडी की छापेमारी

पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को विदेशों से हो रही फंडिंग की जांच कर रहे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को बाराबंकी में भी छापेमारी की. इस दौरान कुर्सी थाना क्षेत्र के राशिद के घर को खंगाला. राशिद के पुत्र मुबस्सीर को पीएफआई नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है.

ईडी की छापेमारी
ईडी की छापेमारी
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 11:01 AM IST

बाराबंकीः पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को विदेशों से हो रही फंडिंग की जांच कर रहे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को लखनऊ समेत बाराबंकी में भी छापेमारी की. सात सदस्यीय टीम ने बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया.

ईडी की छापेमारी
गुरुवार को ईडी की टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासंड निवासी राशिद के घर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि राशिद का पुत्र मुबस्सीर पीएफआई नेटवर्क से जुड़ा है. टीम ने करीब तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला. हाईटेक मशीनों के जरिेए टीम ने घर की दीवारें, छत ,पानी की टंकी, फर्श हर जगह तलाशी ली. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु उनके हाथ नहीं लगी. टीम ने परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए और मुबस्सीर के बैंक एकाउंट का विवरण भी नोट किया. इस कार्रवाई के दौरान मुबस्सीर घर मे नहीं था.

पीएफआई का एजेंट होने की आशंका
बताया जाता है मुबस्सीर शाहजहांपुर में पीएफआई शाखा से जुड़ा था. उसे एजेंट बताया जा रहा है. वह वाहन चलाने और भोजन बनाने में निपुण है.

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है एक युवक
जिले में करीब एक दशक पहले भी पीएफआई की सक्रियता उजागर हुई थी. तब यहां के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में कुछ पोस्टर्स चस्पा मिले थे. वर्ष 2019 में मसौली और मोहमदपुर खाला के कुछ क्षेत्रों में फिर इस संगठन ने पोस्टर चिपकाकर जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की थी.इसी तरह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के मामले में पीएफआई संगठन का नाम आया था. इसमें दो सदस्य बाराबंकी के भी थे. कुर्सी थाना क्षेत्र के गौरहार मजरे बहरौली के रहने वाले नदीम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. नदीम संगठन का कोषाध्यक्ष बताया जाता है.

बाराबंकीः पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को विदेशों से हो रही फंडिंग की जांच कर रहे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को लखनऊ समेत बाराबंकी में भी छापेमारी की. सात सदस्यीय टीम ने बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया.

ईडी की छापेमारी
गुरुवार को ईडी की टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासंड निवासी राशिद के घर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि राशिद का पुत्र मुबस्सीर पीएफआई नेटवर्क से जुड़ा है. टीम ने करीब तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला. हाईटेक मशीनों के जरिेए टीम ने घर की दीवारें, छत ,पानी की टंकी, फर्श हर जगह तलाशी ली. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु उनके हाथ नहीं लगी. टीम ने परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए और मुबस्सीर के बैंक एकाउंट का विवरण भी नोट किया. इस कार्रवाई के दौरान मुबस्सीर घर मे नहीं था.

पीएफआई का एजेंट होने की आशंका
बताया जाता है मुबस्सीर शाहजहांपुर में पीएफआई शाखा से जुड़ा था. उसे एजेंट बताया जा रहा है. वह वाहन चलाने और भोजन बनाने में निपुण है.

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है एक युवक
जिले में करीब एक दशक पहले भी पीएफआई की सक्रियता उजागर हुई थी. तब यहां के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में कुछ पोस्टर्स चस्पा मिले थे. वर्ष 2019 में मसौली और मोहमदपुर खाला के कुछ क्षेत्रों में फिर इस संगठन ने पोस्टर चिपकाकर जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की थी.इसी तरह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के मामले में पीएफआई संगठन का नाम आया था. इसमें दो सदस्य बाराबंकी के भी थे. कुर्सी थाना क्षेत्र के गौरहार मजरे बहरौली के रहने वाले नदीम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. नदीम संगठन का कोषाध्यक्ष बताया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.