बाराबंकी: जनपद में जिला प्रशसान लगातार भू-माफियाओं, मादक पदार्थों और गोवंशों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराबंकी में मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जिच करने वाले एक शातिर गैंग के सदस्य और हिस्ट्रीशीटर की लखनऊ में स्थित करीब 09 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया.
यह भी पढ़ें- चंदौली में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 39 लोग घायल
दरअसल, जैदपुर थाने में पंजीकृत मुकदमे के अभियुक्त तैय्यब बहुत ही शातिर किस्म का तस्कर है. इसके खिलाफ बाराबंकी और लखनऊ जिलों में एनडीपीएस के कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि बाराबंकी पुलिस द्वारा अभियुक्त तैय्यर की लखनऊ के ग्राम रायपुर स्थित अचल संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा के तहत कुर्क कर लिया गया, जिसकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि अभियुक्त ने मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जित किया था
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप