बाराबंकीः जिले में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की सूचना पर औषधि प्रशासन ने गुरुवार को मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस दौरान औषधि प्रशासन ने एक मेडिकल स्टोर को सील भी कर दिया. जबकि एक अन्य मेडिकल स्टोर का लाइसेंस वैध नहीं पाए जाने पर उसे सीज कर दिया गया. जिले में हुई अचानक इस छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ दवा विक्रेता प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे हैं. इनका सेवन करके युवक नशे के आदी हो रहे हैं. इन शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एसडीएम नवाबगंज के निर्देश छापेमारी की. नायब तहसीलदार केपी सिंह और सहायक आयुक्त औषधि जीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाराबंकी औषधि निरीक्षक, अम्बेडकरनगर औषधि निरीक्षक और अयोध्या औषधि निरीक्षक समेत खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने नगर कोतवाली के नेबलेट तिराहे पर स्थित न्यू कमला मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.
एसडीएम विजय द्विवेदी ने बताया कि ये मेडिकल स्टोर केवल रात-रात खुलता था और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने की शिकायत मिली थी. टीम जब न्यू कमला मेडिकल स्टोर पहुंची तो मेडिकल स्टोर बंद मिला. लिहाजा टीम ने उसे सील कर दिया. उसके बाद टीम ने बेस्ट सर्जिकल एम्पोरियम पर छापेमारी की. इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस वैध नहीं पाया गया. लिहाजा यहां करीब साढ़े पांच लाख की दवाइयों को सीज कर दिया गया और 4 औषधियों के नमूने भी लिये गए.
वहीं, जिला औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि अब सील किया गया मेडिकल स्टोर उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में ही खोला जा सकेगा और दूसरा बेस्ट सर्जिकल मेडिकल स्टोर पर नमूनों की रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जयंत चौधरी ने साधा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर निशाना, कहा इस बार नहीं रफा-दफा होगा मामला