बाराबंकी: जिला प्रशासन जिले में आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रहा है. सरकार ने जनता को आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर आवारा पशुओं का आतंक समाप्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए गो-आश्रय की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अभी भी आवारा पशु सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.
तहसील फतेहपुर के ग्राम जगदीशपुर में सीएम योगी के फरमान के अनुसार गो-आश्रय तो बना दिया गया, लेकिन अभी तक वह आवारा पशु सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: अस्पताल परिसर बना आवारा पशुओं का अड्डा, कागजों पर चल रही गोशाला
यह कार्य ग्राम समाज के ऊपर सौंप दिया गया है, जिसमें खंड विकास अधिकारी अपना कार्य कर रहे हैं. समय आने पर मनरेगा और अन्य विभागों से धन अर्जित किया जाएगा और आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाएगा. आवारा पशुओं के लिए मात्र चार गो -आश्रयों का पैसा सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है, लेकिन पशुओं की तादाद काफी अधिक होने के कारण अन्य स्रोतों से व्यवस्था की जा रही है.
-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी