ETV Bharat / state

बाराबंकी: बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर मांगे जा रहे रुपये, DIOS ने एसपी से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पास कराने को लेकर रुपये मांगे जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके बाद डीआईओएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है.

डीआईओएस ने एसपी से की शिकायत
डीआईओएस ने एसपी से की शिकायत
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:20 AM IST

बाराबंकी: फर्जी अंकपत्र के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही 'अनामिका शुक्ला' के मामले की छानबीन बड़े पैमाने पर चल ही रही है. इसी बीच बाराबंकी में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पास कराने को लेकर रुपये मांगे जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर होने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है. यहां एक व्यक्ति ने एक स्कूल के स्टूडेंट्स से परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपये मांगे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कप्तान को पत्र लिखा है. बाराबंकी जिले में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की कि मोबाइल नम्बर 9523565121 के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को फोन करके किसी ने कहा कि वे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में फेल हैं. इसमें पास कराने के लिए 1200 रुपये एक विषय के लगेंगे. तीनो विषयों में पास कराने के लिए 3600 रुपये लगेंगे.

barabanki news
डीआईओएस द्वारा एसपी को लिखा गया पत्र

इस शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा द्वारा उक्त मोबाइल नंबर से बात की गई तो यही बात उनसे भी कही गई. उक्त व्यक्ति ने उन्हें बैंक का खाता नम्बर तक बताया और कहा कि इस खाते में रुपया भेजकर नम्बर बढ़वा सकते हैं. पड़ताल में सामने आया कि ये खाता संख्या किसी संदीप कुमार के नाम का है. डीआईओएस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इस मामले मे संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस कप्तान को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- बाराबंकीः कच्ची दीवार गिरने से बुआ-भतीजी की दर्दनाक मौत

बाराबंकी: फर्जी अंकपत्र के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही 'अनामिका शुक्ला' के मामले की छानबीन बड़े पैमाने पर चल ही रही है. इसी बीच बाराबंकी में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पास कराने को लेकर रुपये मांगे जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर होने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है. यहां एक व्यक्ति ने एक स्कूल के स्टूडेंट्स से परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपये मांगे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कप्तान को पत्र लिखा है. बाराबंकी जिले में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की कि मोबाइल नम्बर 9523565121 के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को फोन करके किसी ने कहा कि वे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में फेल हैं. इसमें पास कराने के लिए 1200 रुपये एक विषय के लगेंगे. तीनो विषयों में पास कराने के लिए 3600 रुपये लगेंगे.

barabanki news
डीआईओएस द्वारा एसपी को लिखा गया पत्र

इस शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा द्वारा उक्त मोबाइल नंबर से बात की गई तो यही बात उनसे भी कही गई. उक्त व्यक्ति ने उन्हें बैंक का खाता नम्बर तक बताया और कहा कि इस खाते में रुपया भेजकर नम्बर बढ़वा सकते हैं. पड़ताल में सामने आया कि ये खाता संख्या किसी संदीप कुमार के नाम का है. डीआईओएस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इस मामले मे संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस कप्तान को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- बाराबंकीः कच्ची दीवार गिरने से बुआ-भतीजी की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.