बाराबंकी : कन्नौज सांसद डिंपल यादव आज बाराबंकी में एक कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करने आईंं थी. इस मौके पर उन्हें किसानों को सम्बोधित करना था, लेकिन पुलवामा घटना को देखते हुए कार्यक्रम महज श्रद्धांजलि सभा तक सीमित रहा. इस दौरान डिंपल यादव ने कहा कि शहीदों के लिए अलग से एक राहत कोष की स्थापना की जाय.
फतेहपुर तहसील के औरंगाबाद में एक कोल्ड स्टोरेज का डिंपल यादव ने उद्घाटन किया. उसके बाद वहां मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मौका नहीं है कि कोई भाषणबाजी की जाय. पुलवामा घटना से दुखी डिंपल ने कहा कि पूरा देश दुखी है. उनकी पार्टी शहीद परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि शहीदों की पूरी मदद होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि शहीदों के लिए अलग से कोष बनाया जाय.