बाराबंकीः निर्मम हत्या कर बाराबंकी के कुर्सी इंडस्ट्रियल एरिया (Kursi Industrial Area of Barabanki) में फेंके गए किशोरी के शव की शिनाख्त हो गई है. किशोरी महमूदाबाद जिले की रहने वाली थी. वह इंटर की छात्रा थी. 25 अक्टूबर को वह अपनी मौसी के घर गई थी. इसी के बाद से वह लापता थी.
शुक्रवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक किशोरी का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए थे. हालांकि तब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. आसपास के लोगों से इस संबंध में पुलिस ने जानकारी जुटाई.
अब पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. परिजनों के मुताबिक किशोरी कक्षा 12 की छात्रा थी. दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को वह मौसी के घर के लिए निकली थी, तभी से वह लापता थी. घरवाले किशोरी की तलाश ही कर रहे थे तभी उन्हें किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली. फिलहाल शनिवार को कुर्सी थाने में मुकदमा दर्ज कर किशोरी का पोस्टमार्टम कराया गया.
ये भी पढ़ेंः ED को सात दिन के लिए मिली अब्बास अंसारी की रिमांड, 12 नवंबर तक होगी पूछताछ