बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में तैनात दारोगा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिले की फतेहपुर कोतवाली में दारोगा वेद प्रकाश यादव पिछले एक वर्ष से तैनात थे. वेद प्रकाश यादव आजमगढ़ जिले के रहनेवाले थे. वह कोतवाली परिसर में ही बने सरकारी आवास में रहते थे. शनिवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कोतवाल संजय मौर्या ने एक चौकीदार को उन्हें देखने के लिए भेजा.
जब कमरे का दरवाजा बंद देख चौकीदार ने दीवार फांद कर देखा तो उसकी चीख निकल गई. दारोगा वेद प्रकाश यादव का शव रस्सी के फंदे से लटकता दिखाई दिया. सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया. फिलहाल इस आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि दारोगा वेद प्रकाश यादव की 2 बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी कक्षा 7 में पढ़ती है.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप