बाराबंकी: सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. दोनों बच्चियां सगी बहनें थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
- देवां कोतवाली की नई बस्ती में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई.
- छत्रपाल की दो मासूम बेटियां पांच वर्षीय अंजू और चार वर्षीय मंजू पिता के पीछे -पीछे खेत पहुंच गई थी.
- खेत में और उसके किनारे पानी भरा हुआ था.
- पिता ने बच्चियों को घर वापस चले जाने को कहा था.
- दो घण्टे बाद जब बच्चियों की दादी ने उनको ढूंढना शुरू किया तो वह घर पर नहीं थी.
- परिजनों ने बच्चियों को खोजना शुरू किया.
- बच्चियों की दादी को सड़क किनारे गड्ढे में बाल दिखा तो वह चौंक उठी.
- बच्चियों की दादी ने गड्ढे में कूदकर जब बाल पकड़े तो उसके हाथ में बच्ची का शरीर आ गया और उसी गड्ढे में से दूसरी बच्ची का भी शव डूबा हुआ मिला.
- मौके पर पहुंची देवां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.