बाराबंकी: स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर बाराबंकी पुलिस लाइन में एक साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें बहुत से युवाओं ने भाग लिया. युवाओं में राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया. इस दौरान पुलिस कप्तान ने युवाओं को स्वच्छता, सामाजिक एकता और देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ-साथ साइकिल का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई.
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ युवा दिवस
बताते चलें कि हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया जाता है. इस दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम का उद्देश्य रहता है कि युवा स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करें, जिससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा हो.
साइकिल दौड़ का हुआ आयोजन
पुलिस लाईन में हर वर्ष एक दौड़ का आयोजन होता आया है, लेकिन इस बार साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस लाइन में रहने वाले युवाओं के साथ-साथ शहर के तमाम युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान पुलिस कप्तान ने युवाओं को स्वच्छ समाज बनाने के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.